उत्तरप्रदेश वृद्धा/विधवा/विकलांग पेंशन योजना 2024 लिस्ट कैसे देखे
हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है उत्तर प्रदेश की सभी पेंशन लिस्ट 2024 के बारे में बात करने वाले है जैसे उत्तर प्रदेश वृद्धा/विधवा /विकलांग पेंशन योजना 2024 लिस्ट कैसे देखे ,Uttar Pradesh Viklang Pension List 2024 कैसे देखे Uttar Pradesh Vidhwa Pension List 2024 कैसे देखे .
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2024 लिस्ट कैसे देखे
हमारे देश के गरीब बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) संचालित है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों की सहभागिता होती है। आज सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन मिलने लगा है :
इसे भी जाने :
- घर बैठे बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से
- घर बैठे बिजली बिल कैसे जमा करे मोबाइल से
- उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखे अपने मोबाइल में
- (PM आवास योजना )प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना 2018 List में अपना नाम कैसे देखे
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2018 में अपना नाम कैसे देखे
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण bank account balance कैसे चेक करे
- घर बैठे Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी आनलाइन कैसे चेक करे
- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
जिसमे राज्य अपने राज्य के वृद्ध निवासियों जीविका चलने के लिए उन्हें 500/माह देने का प्रावधान किया है .
दोस्तों अगर आपके घर में कोई वृद्ध है और आपने उसकी Old Age Pension Scheme के तहत आवेदन किया और देखना चाहते है की उनकी old age pension बनी है की नहीं तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से पता कर सकते है .
आप वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर पर आसानी से दो मिनट में चेक कर सकते है .और जानकरी कर सकते है आपके गाँव या क्षेत्र में कितने लोगो का Old Age Pension लिस्ट 2018 में नाम है. किस किस व्यक्ति को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है। तो चलिए इस पोस्ट में जानते कि अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट २०१८ कैसे देखे :
- Uttar Pradesh Old Age Pension ki list देखने के लिए सबसे पहले आपको राज्यसरकार की offcial साईट http://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा वहा पर आपको जिस भी केटेगरी की पेंशन लिस्ट देखना चाहते है .उस पर क्लिक करे जैसे मै यहाँ पर आपको Old Age Pension (वृद्धावस्था पेंशन ) पर क्लिक करता हु .
- वहा स्क्रीनशॉट में बताये गए स्थान पेंशनर सूची (2019-20) पर क्लिक करते है
आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको अपना जिला चुनना है .जैसे मैंने उदाहरण के तौर यहाँ पर Ambedkar Nagar चुना है .
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर अगर आप शहरी क्षेत्र है तो शहरी क्षेत्र के नगर निकायवार के चेत्र को चुनेंगे लेकिन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र- विकासखण्ड में निवास करते है तो अआप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास खंड को चुनेंगे .जैसे मै यहाँ उदाहरन के तौर पर katehari को चुन रहा हु .
- विकासखंड को चुनने के बाद अब आपको यहाँ पर अपना ग्राम पंचायत चुनना है जैसे मैंने Annvan चुना है .
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपको उस ग्राम पंचायत में आने वाले अपने गाँव को choose करना है .गाँव पर क्लिक करते है आपके गाँव की वृद्धा पेंशन लिस्ट आपके सामने होगी उसमे आप लास्ट कालम मे जिसकी भी Old Age Pension Check करना चाहते है चेक कर सकते है .
- तो सबसे पहले आपको इस लिंक पर आवेदन की स्थिति क्या है जाना है
- इसमें आपको अपनी Registration Number और Account Number से एक Passward बनाना है फिर उसके बाद उसी पेज पर बने दुसरे आप्शन पर क्लिक लॉग इन करे आपको अपने Old age Pension Yojana पूरी डिटेल्स मिल जायेगी
दोस्तों ये थी घर बैठे Old Age Pension List 2024 kaise dekhe आपको ये जानकरी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये .
Bahut achha….
Thanks for comments…
thanks bhai apki best jankari ke liye