OLX क्या है ?OLX पुराना सामान कैसे ख़रीदे व बेचे ?
नमस्कार दोस्तों !आज के इस पोस्ट में हम आप सभी Olx Kya Hai ?और OLX Par Purana Saman Kaise Sell Kare या Buy Kare या फिर OLX पर पुराना सामान कैसे ख़रीदे ? के बारे में पूरी जानकारी देंगे /
अगर आप आप भी Second Hand Bike या घर का पुराना सामान बेचना चाहते है वो भी घर बैठे .तो आज का यह आर्टिकल आपको पूरी मदद करेगा .आज के इस पोस्ट से आप घर बैठे कोई भी पुराना सामान खरीद सकते है और बेच भी सकते है .
OLX Par Purana Saman Kaise Sell Kare |
आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास नयी बाइक,नई mobile ,खरीदने के पूरे पैसे नही होते है ,ऐसे में वो उस BIKE या Mobile पुराना ही खरीदना चाहते है ,और बहुत से ऐसे भी लोग है ,जो हर एक चीज नया Use करना चाहते है ,तो उन्हें अपना पुराना सामान बेचना भी होता है,ऐसे में उन्हें एक व्यक्ति को तलाश करना होता है ,जो उनकी पुरानी चीज को खरीद सके .ऐसे OLX in सभी के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता है ,जहा पर कोई भी व्यक्ति अपना पुराण सामान बेच सकता है ,और कोई भी पुराना सामान खरीद भी सकता है ,ध्यान दे ये साईट सिर्फ पुराने वस्तुए को खरीदने बेचने के लिए बनाया गया है .
इस तरह से जो भी व्यक्ति कोई पुराना सामान खरीदना चाहता है ,और जो भी व्यक्ति अपना पुराना सामान बेचना चाहता है .Olx.in इनके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है .तो चलिए जानते है OLX Kya Hai ?और OLX पर सामान कैसे बेचते है .
ओल्क्स क्या है -OLX Kya Hai ?
अभी मैंने कुछ दिन पहले ही एक पुरानीं बाइक बेचकर एक पुरानी बाइक खरीदी है .वो भी मात्र 5 दिनों के अन्दर .OLX पर कोई भी पुराना सामान बेचना व खरीदना बहुत ही आसान है .
OLX पर कोई पुराना सामान कैसे बेचा जाता है ?
दोस्तों OLX पर कोई भी सामान खरीदने व बेचने के लिए आपको सबसे पहले OLX की वेबसाइट पर जाना होगा ,उसके बाद उस पर अपने मोबाइल नंबर से या फिर ईमेल Id से उस पर एक अकाउंट बनाना होगा .फिर जिस भी सामान को बेचना चाहते है ,उसकी फोटो खीचकर और उस प्रोडक्ट के बारे में थोड़ी डिटेल्स देकर उसका एक विज्ञापन तैयार करके use पोस्ट कर देना है ,जोकि बहुत ही आसान है .
ठीक इसी तरह से अगर आपको OLX पर कोई पुराना सामान खरीदना है तो सबसे पहले उसे सर्च करेंगे .फिर use बेचने वाले से massage या कॉल से संपर्क करके उस प्रोडक्ट के बारे पूछ सकते है .और अगर आपको सब कुछ सही लगे तो use आप एक समय और जगह निर्धारित करके आप उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है .
OLX पर पुराना सामान कैसे बेचे जाने स्टेप By स्टेप
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Olx Apps को इंस्टाल करना पड़ेगा .आप चाहे तो Olx.in पर भी visit करके जा सकते है
- फिर इस पर अपने Gmail से एक अकाउंट बनाना होगा .
- जिसके बाद अगर आप कोई भी पुराना सामान बेचना चाहते है तो आपको Sell वाले आप्शनपर क्लिक करना होगा .
- जिसके बाद आपको उसकी Category choose करनी होगी , जैसे कि वह मोबाइल है कि बाइक है ,
- यहाँ मैं मानता हु आपको मोबाइल बेचनी है .तो हम मोबाइल पर क्लिक करेंगे .
- आपको आपको उसका Brand लिखना होगा कि वह किस कंपनी का मोबाइल है .
- Ad Title में में आपको उसके बारे बताना है ,
- लास्ट में उसके बारे और कुछ विस्तार लिखना है तो लिख दो नही तो use खली छोड़ दो
- उसके बाद Next पर क्लिक करना है .अगर आपके पास उस प्रोडक्ट का फोटो पहले से मोबाइल में Save है तो उसे सेलेक्ट कर ले ,और अगर नही है तो Take A Picture पर क्लिक कर उसकी 2 से 4 फोटो खीच कर अपलोड कर दे
- इसके बाद Next पर क्लिक करके उसके Price को लिखे जितने में आप उसे बेचना चाहते है .
- इसके बाद अपना Current Location सेट कर दे
- फिर Next पर क्लिक करके Post Now पर क्लिक कर दे .
OLX पर पुराना सामान कैसे Buy करे ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको OLX.in इसकी वेबसाइट पर जाना होगा .फिर आपको जो भी खरीदना चाहते है ,उसे सर्च बार में टाइप करना होगा .
- उदहारण के लिए मुझे मोबाइल खरीदना है तो मैं सर्च बार में Mobile टाइप करके निचे लोकेशन को Current Location करके सर्च करूँगा .
- इससे मेरे आसपास के क्षेत्रो के जितने भी मोबाइल के ad है वो हमारे सामने आ जायेंगे
- अब मुझे जो भी मोबाइल अछि लगेगी उसे देखकर उसे बेचने वाले के पास कॉल या massage करेंगे और उस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल्स लेंगे ,price को और कम करने करने लिए कहेंगे .
- फिर सब कुछ सही सही बात हो जाने के बात एक समय और जगह निर्धारित करेंगे ,जहाँ पर हम एक दुसरे से मिलकर प्रोडक्ट को खरीद लेंगे
Maine olx me ek bike dekhi aur uske liye seller k pas msg bheja fir uska
Reply aaya ki mai no. De raha hu us par call karo.
Fir maine call kiya aur usse bat kiya to wo bol raha hai ki aap 1000 rupye pahle online bhejiye fir mai aapko kal mil k bike deliever kar dunga.
Mujhe ye fraud lag raha hai koi suggestion den
Please
हां भाई ये फ्रॉड ही है ,आप ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर मत कीजिये ,न ही गूगल पे से ,आप हाथो हाथ नकद पैसा दीजिये
थैंक्स फॉर कमेंट्स