( 59 Minute में लोन )1 करोड़ तक का Msme Loan Online कैसे पाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Table Of Contents show

Msme Loan पोर्टल पर ऑनलाइन लोन कैसे प्राप्त करे 



इस पोस्ट मे हम केंद्र सरकार के MSME Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है .आज के इस पोस्ट से आप MSME लोन से रिलेटेड सभी सवालो  जैसे कि Msme Loan Kaise Le,Msme Loan in 59 Minute, msme Loan Process क्या है,How To Apply For Msme Loan,Bijness Loan Kaise Le, msme schemes ,Msme Rate,What are the benefits of MSME सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल जाएगा 



सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों Micro Small and Medium Enterprises (MSMEs)के लिए केंद्र सरकार द्वारा अभी हाल में ही MSME LOAN Online Portal  की शुरुआत की गयी जिसके तहत कोई भी व्यक्ति 1 करोड़ तक लोन आसानी से ले सकता है .MSME LOAN  ऑनलाइन पोर्टल के तहत बिजनेस लोन के लिए एक घंटे में मंजूरी मिल जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आप 1 करोड़ तक बिजनेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है . लोन पर ब्याज दर 8 फीसद की दर से शुरू हो रही है। मंजूरी के बाद करीब एक हफ्ते में ही लोन का वितरण हो जाएगा।

Msme  Loan ऑनलाइन पोर्टल के लाभ 

MSME लोन ऑनलाइन पोर्टल के कई लाभ है जो निम्नवत है

  • Msme Loan Online Portal पर आप मात्र 59 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है .
  • इस पर ragistration करना बहुत ही आसान है .
  • Msme Loan  लेने के लिए आपको कोई गारंटर की जरुरत नही है .
  • आप घर बैठे Msme Loan प्राप्त कर सकते है 
  • Msme Loan Online Portal पर आप चाहे जिस बैंक से जो इस पोर्टल पर पार्टनर है 
  • इस पोर्टल से आप इन बैंको से सीधा Msme Loan प्राप्त कर सकते है 

MSME लोन कितने दिनों में मिल जायेगा 

इस पोर्टल पर दिए गए निर्देशों के अनुसार व्यक्ति के दस्तावेज अपलोड होने के बाद बैंक, मंत्रालय, आयकर विभाग इनकी सभी दस्तावेजो की जांच करेंगे। अगर दस्तावेज सही पाए गए, तो एक हफ्ते से लेकर 10 दिन के अन्दर लोन की राशि आपके व्यक्ति के खाते में पहुंच जाएगी। हालांकि इसमें केवल वर्किंग डेज को शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़े 


 MSME लोन में कौन कौन से बैंक शामिल है 
msme लोन में कई सारे बैंक पार्टनर के Msme Partner के रूप में  शामिल है.आप अपने सुविधा के अनुसार  एमएसएमई लोन ले सकते है इसमें SIDBI और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक और विजया बैंक शामिल हैं। 

Msme Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

GST डिटेल्स : GST पहचान संख्या (जीएसटीआईएन), जीएसटी उपयोगकर्ता नाम और ओटीपी आयकर विवरण XML प्रारूप में,पीडीएफ प्रारूप में पिछले 6 महीनों के लिए अपलोड बैंक विवरण (उधारकर्ता पोर्टल पर अधिकतम 3 बैंक खातों के लिए बैंक स्टेटमेंट्स अपलोड कर सकते हैं 

Msme Loan की ऑनलाइन प्रक्रिया :Msme Loan ऑनलाइन कैसे ले 

  • इस साईट जाने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा .
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको अपनी पूरी जानकारी सही सही भरनी होगी
    ( 59 Minute में लोन )1 करोड़ तक का Msme Loan Online कैसे पाए 2

     

  • आपको यहाँ पर अपना नाम ,मोबाइल नम्बर ,ईमेल id डालकर Get Otp पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगी जिसे OTP वाले बॉक्स के सामने टाइप करके प्राइवेसी और Terms Conditions वाले छोटे खाने में tick करना होगा फिर लास्ट में procced पर क्लिक कर दे 

  • Procced पर क्लिक करते ही आपका एक अकाउंट बना जाएगा अकाउंट बनाए के बाद आपको सामने एक नया फार्म खुलेगा जो कुछ इस तरह दिखेगा  जोकि चार चरणों में भरा जाएगा
( 59 Minute में लोन )1 करोड़ तक का Msme Loan Online कैसे पाए 3
  •  पहले चरण में आपको GST की जानकारी Income Tax की जानकारी ये सभी जानकारी देनी है 
  • दुसरे चरण में आपको अपने बैंक का चुनाव करना है की आपको किस बैंक से Msme  लोन लेना है .
  • तीसरे चरण में आपको बैंक द्वारा Approval देने की proccessing की जायेगी 
  • फिर चौथे चरण में आपको  बैंक द्वारा approval मिल जाएगा  
  • इस तरह से आपको पूरा फॉर्म को कम्पलीट कर देना है 
  • फार्म सबमिट करने के बाद आपको आपके खाते में Msme Loan की राशि ट्रान्सफर कर दी जायेगी 

 Msme Loan Status आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे 
    आवेदन की स्थिति चेक करने लिए आपको इस लिंक पर जाकर आपको अपनी

    पंजीकरण विवरण  आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। स्थिति की जांच के लिए यहां क्लिक करें ।आपको अपने Msme लोन की जानकारी मिल जायेगी .

    Msme Loan से सम्बंधित कुछ सवाल व जवाब

    पोर्टल के माध्यम से कौन कौन लोन ले सकता है न्यूनतम और अधिकतम लोन  राशि क्या है

      आप एमएसएमई www.psbloansin59minutes.com के माध्यम से 1 लाख से 1 करोड़ रुपये तक Bussiness Loan ले सकते है 

      क्या मुझे रजिस्टर करने के लिए फीस भी देने  की ज़रूरत हैनहीं, आपको रजिस्टर करने के लिए फीस भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

      क्या उधारकर्ताओं के लिए कोई पात्रता मानदंड है?मौजूदा व्यवसायों के लिए: उधारकर्ता जीएसटी होना चाहिए, आईटी अनुपालन और छह महीने बैंक स्टेटमेंट सुविधा होना चाहिए। कृपया ध्यान दें कि, आपकी ऋण योग्यता आपके द्वारा निर्धारित की जाती है:

      मुझे www.psbloansin59minutes.com पर आवेदन करने के लिए तो  कौन से डेटा / दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे?

      GST डिटेल्स : GST पहचान संख्या (जीएसटीआईएन), जीएसटी उपयोगकर्ता नाम और ओटीपी आयकर विवरण XML प्रारूप में,पीडीएफ प्रारूप में पिछले 6 महीनों के लिए अपलोड बैंक विवरण (उधारकर्ता पोर्टल पर अधिकतम 3 बैंक खातों के लिए बैंक स्टेटमेंट्स अपलोड कर सकते हैं 

      और भी अच्छे से समझने के लिए ये विडियो देखे :



      Related Posts

      One thought on “( 59 Minute में लोन )1 करोड़ तक का Msme Loan Online कैसे पाए

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *