बच्चों को इंटरनेट पर पोर्नग्राफी/गन्दे विडियो और वेबसाइट से कैसे बचाए
आज इंटरनेट छोटे बच्चो से लेकर बड़े सभी इस्तेमाल करते है ।आज इन्टरनेट एक अच्छा जरिया है कोई भी चीज सीखने का,सिखाने का या फिर किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने का तो इंटरनेट पर ये सभी चीजें आसानी से उपलब्ध हो जाती है।अगर इन्टरनेट की बात करे तो आज एक बहुत अच्छी तकनीक है । इस पर दुनिया भर की जानकारियां उपलब्ध हैं।
परंतु यह तभी तक अच्छी है जब तक आप सही तरीके से इसका उपयोग कर रहे हैं। अन्यथा एक बार गलत लत लग गई तो फिर आपके बच्चे का भविष्य खराब हो सकता है .आपके घर में भीं शायद छोटे बच्चे इन्टरनेट का इश्तेमाल करते होंगे . आपने शायद खुद देखा होगा बहुत सारे बच्चे है जो इन्टरनेट पर पोर्नोग्राफी/गन्दे videos or वेबसाइट देखने का शिकार हो जाते है .धीरे धीरे उनकी ये आदत लत में बदल जाती है ,जिसकी वजह से उनका भविष्य खराब हो सकता है.
बच्चो के मोबाइल पर अश्लील फोटो और विडियो ब्लाक कैसे करे
ये सभी सवाल आपसे के लिए है .क्या आपने कभी आपने बच्चो कि online/इन्टरनेट की ट्रेकिंग की ?आपका बच्चा मोबाइल पर क्या देखता है ?आपने जाने कि कोशिस की,कही आपका बच्चा इन्टरनेट पर पोर्नोग्राफी का शिकार तो नही ?तो दोस्तों आज की ये पोस्ट में बच्चों को इंटरनेट पर गंदी वेबसाइट देखने से कैसे रोके ,बच्चो को गंदे साईट से कैसे बचाए ,आप सभी माता-पिता व अभिवावक के लिए है
आप सभी जानते है कि आज दुनिया भर में इन्टरनेट के यूजर 12 साल से लेकर 40 साल तक ज्यादतर है .आज भारत में 50 मिलियन से ज़्यादा इंटरनेट यूज़र हैं और प्रतिदिन ये आंकड़ा बढ़ रहा है. लेकिन तेज़ी से पैर पसारते इंटरनेट ने एक गंभीर खतरे को भी जन्म दिया है, और वो है इंटरनेट पर बच्चों पोर्नोग्राफ़ी ,अश्लील विडियो ,imges का शिकार होना .यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत देश में करीब 2 मिलियन बच्चे अश्लील विडियो व Imges का शिकार है .
- फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें
- किसी MEDICINE के बारे में पूरी जानकारी कैसे पता करे कौन सी दवा किस रोग की है
यही वजह है कि इंटरनेट बेहद उपयोगी होने के बावजूद जब बच्चे इसका इश्तेमाल करते है तो हमारे भीतर कही कही न कही डर लगा रहता है कि बच्चे इन्टरनेट पर कही कुछ गलत सामग्री जैसे अश्लील videos तस्वीरे तो नही देख रहे है .क्योकि बच्चे है उन्हें शायद अभी इतनी नही समझ क्या गलत है क्या सही .इन्टरनेट पर ऐसे गंदे विडियो व फोटो इत्यादि देखने कि किसी भी बच्चे को लत लग सकती है . और बच्चो कि यही उम्र होती है बिगड़ने और बनने की.
बच्चों को इंटरनेट पर पोर्न विडियो और वेबसाइट से कैसे बचाए
आप सभी जानते है कि कभी न कभी इन्टरनेट न चाहते हुए भी इंटरनेट पर कई ऐसी सामग्री प्रदर्शित हो जाती है ,जिसे हम नही दीखना चाहते है .या फिर जिससे बच्चों को दूर रहना चाहिए
लेकिन टेक्नोलॉजी कि इस दुनिया में अगर बच्चो को इन्टरनेट से दूर रखना भी ज्यादा उचित नही है .क्योकि आज ज्यादतर बच्चे अपनी सभी कोर्स ,प्रोजेक्ट त्यादी सहयता के लिए इन्हें इन्टरनेट कि जरुरत पड़ती रहती है .
अब बात यह आती है आज इन्टरनेट के बढ़ते प्रचलन में बच्चो को सेफ कैसे रखा जाया ,उन्हें इन्टरनेट पर गलत ,अश्लील सामग्री देखने से कैसे बचाया जाया . ऐसे में जरूरी है कि बच्चो को इन्टरनेट इश्तेमाल करने का इजाजत देनी चाहिए लेकिन इस पर कंट्रोल आपका हो।
वो चाहकर भी अश्लील वेबसाइट को ओपन कर पाए ,साथ ही अपने बच्चो कि ट्रेकिंग भी करे इंटरनेट पर क्या सर्फ कर रहे हैं आपके बच्चे मोबाइल पर रोजाना क्या देखते/सर्च करते है इसे जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़े .
बच्चो कि ऑनलाइन ट्रेकिंग कैसे करे कैसे जाने आपका बच्चा इन्टरनेट पर क्या देखता है .
अब चलिए जानते है कि कैसे अपने बच्चो को इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी Videos or वेबसाइट से कैसे बचाए .इसके लिए आपको अपने बच्चे के मोबाइल में कुछ सेटिंग्स करनी है बस तो चलिए सीखते है कि सेटिंग्स कैसे करे .
बच्चो के मोबाइल पर पोर्न वेबसाइट ब्लाक कैसे करे
- सबसे पहले उस मोबाइल को लेना है जिसे आपका बच्चा इश्तेमाल करता है .
- अब सबसे पहले देखिये उस मोबाइल में कितने Browser है जैसे Google chrome,Uc Broser Etc
- मै यह मानता हु कि उस मोबाइल में दो ब्राउज़र है Google chrome,Uc Broser
- अब सबसे पहले google क्रोम ओपन करे और उसमे www.google.com टाइप कर Search करे
- अब आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा उसमे आपको Settings पर क्लिक करना है फिर उसके बाद Search Settings पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर ऊपर ही Safe Search Filters के नाम से दो आप्शन दिखयी देंगे आपको Filter Explict Result पर क्लिक करके निचे स्क्रॉल करके पेज को Save कर देना है
- अब आपको उस मोबाइल में उपस्थित ब्राउज़र जैसे Uc Broser में करना है .Uc Broser में भी यही Same प्रक्रिया करनी है
- अगर यही काम आप Laptop करना चाहते है वहा भी ऐसे Google Search settings में जाकर अश्लील /गंदे साईट साईट को ब्लाक कर सकते है
ये सारी सुविधाएं हर एक मोबाइल में उपलब्ध हैं। आप इसके माध्यम से अपने बच्चों के इंटरनेट सर्फिंग पर को सुरक्षित व् कंट्रोल कर सकते हैं। बस जरूरी है इस फीचर को इनेबल करने की। google सर्च कि ये सेटिंग्स करने के बाद देखने उस मोबाइल पर आने वाले अश्लील व पोर्नोग्राफी विडियो अब सर्च Result में नही आयेगे .
Note – इस सेटिंग्स को करने के बाद केवल अश्लील श्रेणी, गंदी वेबसाइट में आने वाले रिजल्ट ही ब्लॉक होंगे बाकि सभी रिजल्ट वैसे ही प्राप्त होंगे जिस तरह पहले से प्राप्त होते थे।
हो सकता है इस सेटिंग्स को करने के बाद भी कुछ अश्लील चित्र आ जाये फिर भी इस सेटिंग्स को लागु करने के बाद आपके बच्चे पहले से ज्यादा सेफ serching कर पाएंगे .धन्यवाद
दोस्तों ये थी बच्चों को इंटरनेट पर गंदी वेबसाइट देखने से कैसे बचाए ,बच्चो को internet पोर्नोग्राफी से कैसे बचाए .दोस्तों अगर आप अपने बच्चो के भविष्य को लेकर चिंता है .तो आप इस तरीके का इश्तेमाल करके अपने बच्चे के सर्चिंग को सेफ रख सकते है .
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये ,अगर ये पोस्ट वास्तव में अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे इसका फायदा सभी लोगो को मिल सके धन्यवाद