Table Of Contents
show
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Dekhe 2022
Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare,Uppcl Bijli Bill Kaise Check Kare .बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश 2022,बिजली बिल चेक 2022,uppcl bill Kaise Dekhe- FaceApp से बूढ़ा दिखने वाला फोटो कैसे बनाये-Old Age वाली फोटो कैसे बनाये
- Google Pay से पैसे कट जाये तो क्या करे Google Pay Customer Care Number
- कोई इन्टरनेट पर क्या देखता है -कैसे पता करे
बिजली बिल चेक उत्तर प्रदेश 2022
दोस्तों हो सकता है आप बिजली बिल पता लगाने के लिए शायद आप लोग आप ही बिजली घर का चक्कर लगाते होंगे लेकिन आज के बाद ऐसा नहीं होगा आप घर बैठे आप अपना UPPCL बिजली बिल चेक कर सकते हैं . दोस्तों मै यहाँ पर उत्तर प्रदेश राज्य की बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बताऊंगा .अगर आप किसी दुसरे स्टेट से है तो आप उस स्टेट में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी के website पर विजिट कर अपनीं बिजली बिल चेक कर सकते है . 18 राज्य और राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम
- उत्तर प्रदेश – UPPCL
- उत्तराखंड – UPCL
- हिमांचल प्रदेश – HPSEB
- चंडीगढ़ – Chandigarh electricity department
- उड़ीसा – NESCO, WESCO, SOUTHCO
- पंजाब – PSPCL
- छत्तीसगढ़ – CSPDCL
- मध्यप्रदेश – MPPKVVCL, MPMKVVCL,
- महाराष्ट्र – MAHADISCOM, SNDL Nagpur, Reliance Infrastructure, TATA Power Mumbai
- राजस्थान – JVVNL, AVVNL, JDVVNL
- सिक्किम – Energy & power department govt. of sikkim
- तमिलनाडु – TANGEDCO
- दिल्ली – TATA power, BSES,
- गोवा – Goa electricity department
- गुजरात – DGVCL, PGVCL, UGVCL, MGVCL
- हरयाणा – DHBVN, UHBVN
- बिहार – North Bihar (NBPDCL) South Bihar(SBPDCL)
- पश्चिम बंगाल – CESC, WBSEDCL.
उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे-Uppcl Bijli Bill Kaise Dekhe
आप चाहे तो आप अपनी बिजली प्रदाता कम्पनी के साईट पर जाकर अपनी बिजली बिल चेक कर सकते है .अब लगभग सभी कंपनिया बिजली बिल का online ब्यौरा उपलब्ध करवाती है
तो दोस्तों चलिए शुरू करते है .
- UP Electricity Bill Check करने के लिए सबसे पहले आपको Uppcl की Offcial साईट https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm पर जाना होगा
- डायरेक्टली वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
- आपके सामने UPPCL की website खुलेगी
- जहा पर आपको अपने 12 अंको का बिजली Account No.लिखना हैं .
- उसके बाद निचे वाले खाली बॉक्स में Capcha Code को लिखना है .
- उसके बाद Submit कर देना है .
- Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल आ जायेगा
- ध्यान दे हो सकता है कि आपके पास बिजली बिल में अकाउंट नंबर न हो इसके लिए निचे दिए गए निर्देशों का पालन करे
- दोस्तों यहाँ पर अब बात आती है ,बिजली बिल अकाउंट नंबर की,बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करे
- दोस्तों मैं यहाँ पर बताना चाहूँगा कि पुराने बिजली बिल में आपको आपका कनेक्शन नंबर मिल जायेंगा या मीटर नंबर से भी बिजली अकाउंट नंबर पा कर सकते है
- उस बिजली कनेक्शन नंबर को लेकर उत्तर प्रदेश बिजली विभाग टोलफ्री नंबर 1912 पर कॉल करके कस्टमर केयर से अपना ऑनलाइन अकाउंट नंबर पूछिए,आप चाहे तो कस्टमर केयर से अपना बिजली बिल भी जान सकते है .
- या फिर अपने पास में स्थित विद्युत् उपकेन्द्र पर जाकर अपना अकाउंट नंबर जान सकते है .
- अकाउंट नंबर मिलने के बाद आप कही से भी अपनी बिजली बिल की जानकारी कर सकते है .और साथ ही जमा कर सकते है .
- जिसमे आपको अपना नाम ,पता बकाया बिजली बिल सब कुछ दिया रहेगा .आप चाहे तोVIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है .
इस प्रकार से हम घर बैठे बड़ी आसानी से Uttar Pradesh Bijli Bill Check कर सकते है .नोट :- आप चाहे तो इस नंबर 1912 उत्तर प्रदेश बिजली विभाग पर कॉल करके बिजली सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते है।।मैंने यहाँ पर 18 राज्यों की बिजली कंपनियों के बताया है जिसे आप Google में Search कर Online किसी भी स्टेट का बिजली बिल चेक कर सकते है.
दोस्तों ये थी Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare.के बारे में जानकारी .यहाँ पर यूपी बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गयी फिर अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है ,मै आपकी पूरी मदद करूँगा
Thanks sir
bijli ki rseed kho gyi hai agar hme turnt dekhna hai to hamis apne conecin ki rseed kaise dekhe
भाई साहब ऐसे तो आप लिस्ट नही निकाल सकते लेकिन आप बिजली घर पहुच कर अपना कनेक्शन नंबर देख सकते है
532703
Mere papa ke name se bijli connection hai no.717,3227 ,oo1158 mujhe iska bakaya bil kaise pta kare papa ka name ram ujagir hai
Sir iss bill me reading kese bhare
Sir Hamara bill nhi check ho rha hai up se hu sir Ambedkar Nagar se my account no. 5202000350
sir aap log bijli bill ka internet account number se check kijiye aapko jarur jankari milegi.
Thanks sir for sharing valuable information
Thanks for your comment.
Wo kon se namber hai jo bijli ka bill check karne me dale jate hai
bhai bijli bill me ek account number kuch is trah se 761630615135 hota hai .jiski help se aap bijli bill check kar sakte hai.
aap chahe to apne bijli ghar jaakar bhi ise pata kar sakte hai .comment ke liye dhnyawad….
सर मेरा account न 10 अंकों में है और मांग 12 अंकों में रहा है तो इस conditio। में क्या करूं
आप इस नंबर उत्तर प्रदेश बिजली विभाग 1912 पर कॉल करके बिजली सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते है।।
मेरी समस्या ये है की मेरी बिजली रशीद पर अकाउंट no नहीं केवल कनेक्शन संख्या होने के कारण ऑनलाइन विल चेक नही कर पा रहा हु
Nice post. Jankari yukt lagi.
:bijli bill name se chek kar sakte h
बिजली बिल आप नाम से नहीं चेक कर सकते है .इसके लिए आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर पता होना चाहिए .आप चाहे तो उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के इस टोलफ्री नंबर 1912 पर कॉल करके जानकरी ले सकते है ,कमेंट के लिए धन्यवाद
thanks bhai apko good jankari dene ke liye
Mere samne keval name se bill bata diya 1 bande ne sir vo site mujhe batao ho sake
agar aap up se hai to aap is link https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm
par jaakar apna bijli bill check kar lijiye ,vaise maine pahle se hi is post me details me batya hai ,aap dhyan se padhe site mil jayegi.
https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm
I