Whatsapp Finger Print Lock Kaise Lagaye

Whatsapp Fingerprint Lock: नमस्कार दोस्तों,क्या आप जानते है ? कि Whatsapp ने अभी हाल में ही एक नया अपडेट FingerPrint Lock का दिया है .आपके पास Smartphone तो होगा ही और आप Whatsapp Massenger App का भी इस्तेमाल जरुर करते होंगे .और आपको ये भी पता होगा कि अभी तक Whatsapp में कोई भी Screen Lock या Whatsapp FingerPrint Lock की सुविधा नही थी .लेकिन Whatsapp के अभी हाल के अपडेट में Fingerprint Lock Enable करने की सुविधा दी है .

Whatsapp fingerprint lock kaise lagaye
Whatsapp fingerprint lock kaise lagaye

आज के पोस्ट हम इसी के बारे में डिटेल्स में बताने कि Whatsapp में Fingerprint Lock कैसे लगाये .अगर आपने अभी तक Whatsapp में Fingerprint lock नही लगाया है तो इस पढने के बाद आप बड़ी आसानी से Fingerprint Lock लगा सकते है .तो चलिए सीखते है कि Whatsapp Par FingerPrint Lock Kaise Lagaye.

इसे भी जाने

आप सभी जानते है कि आज सभी लोग मोबाइल में सभी डाटा लेकर घूमते है Data को शेयर करने में हम ज्यादातर Whatsapp Massenger का ही इस्तेमाल करते है .इसके लिए जरुरी हो जाता है कि Whatsapp पर फिंगरप्रिंट लॉक या Whatsapp Finger Lock लगाये.Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाने के कुछ फायदे निम्न है .

  • Whatsapp finger Lock से आपके द्वारा किया chat सुरक्षित रहेगा
  • Whatsapp fingerprint Lock लगाने से बिना आपकी इजाजत के कोई भी आपके Whatsapp Chatting को देख नही पायेगा .
  • इस तरह से Whatsapp fingerprint Lock से आप को कई और फायदे है .

Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगाए ?

  • इसके लिए आपको सबसे Google Playstore में जाकर Whatsapp को Update करना होगा
  • जिसके बाद ही आप Whatsapp Finger Print Lock को Enable कर पायेंगे
  • Whatsapp Update करने के बाद Open करके Settingमें जाये।
Whatsapp fingerprint lock
Whatsapp fingerprint lock
  • फिर Account पर क्लिक करके privacyoption में जाये।
  • नीचे scroll down करकेFingerprint lockपर click करके उसकोEnableकरे।

Whatsapp Fingerprint Lock Kaise Lagaye 1

  • और एक बार अपने स्क्रीन लॉक सेंसर पर अपना fingerprint लगाए।
  • ये सब करने के बाद आपको Lock Time Select करना होगा। जिसका सीधा मतलब है कि Whatsapp बंद करने के कितने समय बाद Fingerprint Lock Enable हो .

दोस्तों इस तरह से आप के Whatsapp पर Whatsapp fingerprint lock enable हो जायेगा। अब जब भी आप अपना Whatsapp ओपन करेंगे तो आपको अपने Fingerprint से खोलना पड़ेगा .इस तरह से आप Whatsapp Chat को सुरक्षित रख सकेंगे .

आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकरी Whatsapp Finger Print Lock कैसे लगाए कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये ,साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करना न भूले .ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद् .

Related Posts

One thought on “Whatsapp Fingerprint Lock Kaise Lagaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *