uttarakhand Bhulekh khsra khatouni kaise dekhe

उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी भू अभिलेख कैसे देखे 

 उत्तराखंड भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे ,खसरा खतौनी व नक्शा उत्तराखंड,उत्तराखंड खसरा खतौनी|उत्तराखंड भू अभिलेख,देवभूमि खाता खतौनी,Uttarakhand Khasra Khatauni n Hindi,Uttarakhand Land Record

उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी :नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हमारे इस ब्लॉग पर आपको दैनिक जीवन में रोजाना जरुरत पड़ने वाली सभी प्रकार की मोबाइल टिप्स,इन्टरनेट टिप्स जानकारियां आपको हिंदी भाषा में उपलब्ध कराते है.
दोस्तों अभी मैंने कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड राज्य निवासियों के लिए उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से  सम्बंधित पोस्ट शेयर किया था .इसी कड़ी में आज फिर उत्तराखंड निवासियों के लिए  उत्तराखंड भुलेख  से रिलेटेड एक पोस्ट शेयर करने जा रहा हु .

uttrakhand bhulekh khsra khatouni kaise dekhe
uttrakhand bhulekh khsra khatouni kaise dekhe

आज के इस  में Uttarakhand Bhulekh से रिलेटेड सभी जानकारिया जैसे कि Uttarakhand Bhulekh Khsra Khatouni Kaise Dekhe, Uttarakhand Bhu Naksha Kaise Dekhe या फिर Uttarakhand Land Record Kaise Dekhe  दी जायेगी .अगर आप उत्तराखंड निवासी है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी व्यक्ति के पास कितनी जमीन जायदाद है .किसके पास कितना खेत है ,उत्तराखंड भू अभिलेख से सम्बंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते है .

उत्तराखंड भु-अभिलेख खसरा खतौनी क्या है?

भूलेख शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है  भू+लेख – भू का अर्थ भूमि से है और लेख का अर्थ लेखन या कागजी लिखवाई से है। अर्थात् भूमि से सम्बन्धित लिखित रूप में जानकारी।
भूलेख को कई अलग अलग नामो  से जाना जाता है जो कुछ स्टेट की समान और कुछ स्टेट की अलग होती होती है .  जैसे:bhulekh भू अभिलेख,जमाबंदी नक़ल,भूमि का ब्यौरा,जमीन के कागजात,जमीन का नक्शा,खेत के कागजात,खेत का नक्शा, खाता खतौनी जमीन पट्टा इत्यादि,

उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी के लाभ :-

  • भू अभिलेख में किस व्यक्तिओ के पास कितना जमीन जायदाद है ये सभी चीजे आप आसानी से जान  सकते है .
  • मालिकाना हक़ की जानकारी होने के साथ साथ, इनका उपयोग अलग अलग सरकारी योजनाओं, बैंक लोन और फसल बीमा प्राप्त करने के दौरान होता है|
  •  भुलेख से आप खेती किसानी से जुडी  से जुड़ी योजनायें जैसे  “प्रधानमंत्री फसल बीमा  योजना”, किसान क्रेडिट कार्ड ,जमीं जायदाद की लेंन देन इत्यादि में लाभ प्राप्त करने के लिए भी खसरा खतौनी की जरुरत पड़ती है .
  • ज़मीन का बटवारा करने जमीन को किस दुसरे से  बेचना या खरीदने में भी भुलेख खसरा खतौनी की जरूरत पड़ती है .

Uttarakhand Bhulekh Khsra Khatouni Online kaise Dekhe :-

    • उत्तराखंड भू अभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड भू अभिलेख की Offcial Site –http://devbhoomi.uk.gov.in/ पर जान होगा .
    • इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको जिस भी जिले व तहसील की जानकारी चाहिए  उसे सेलेक्ट करके ओके पर क्लिक कर दे  .(स्क्रीनशॉट देखे )
      उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे 1

       

    • उद्धरण के तौर पर मैंने district में उधमसिंह नगर और तहसील में जसपुर को सेलेक्ट किया है .
      उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे 2
    • आप के सामने दूसरा नया पेज खुलेगा जहा पर आपको उद्धरण खतौनी (ROR) / खाते की नकल के आप्शन को चुनना है .
    • उद्धरण खतौनी (ROR) / खाते की नकल चुनने के बाद आपके सामने गाँव का नाम ,व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करने के लिए एक और पेज खुलेगा .
    • जहा पर आप गाँव के नाम -गाँव का नाम फिर नाम के द्वारा के आप्शन को choose करेंगे
      उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे 3
    • जैसे मैंने यहाँ पर कल्यानपुर गाँव को चुना है (स्क्रीनशॉट देखे )
    • ये सभी डिटेल्स  चुनने के बाद आपको नाम के लिस्ट में उस व्यक्ति का नाम ढूँढना है .उसके बाद सबसे निचे उसकी डिटेल्स आ जायेगी .
      उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे 4
  • उस पर क्लिक करे आपके सामने आपके उत्तखंड खतौनी की पूरी डिटेल्स आ जायेगी .(स्क्रीनशॉट देखे )
दोस्तों ये थी उत्तराखंड भुलेख,खसरा खतौनी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे के बारे में जानकारी आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये .साथ ही अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आपने सवाल इस पोस्ट पर कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे धन्यवाद !

 

Related Posts

4 thoughts on “उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखे

  1. जानकारी चाहिए हमारे गांव के तल्ला पोस्ट ऑफिस चंद्रनगर जिला रुद्रप्रयाग की जमीन किसके नाम में पूर्व में मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री दौलत सिंह राणा और ताऊ जी स्वर्गीय श्री दयाल सिंह राणा ,अब वर्तमान में और अब उनके बाद हम जमीन का मालिकाना हक कैसे प्राप्त कर सकते है
    धन्यवाद सहित
    राजेन्द्र सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *