उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी भू अभिलेख कैसे देखे
उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी :नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हमारे इस ब्लॉग पर आपको दैनिक जीवन में रोजाना जरुरत पड़ने वाली सभी प्रकार की मोबाइल टिप्स,इन्टरनेट टिप्स जानकारियां आपको हिंदी भाषा में उपलब्ध कराते है.
दोस्तों अभी मैंने कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड राज्य निवासियों के लिए उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से सम्बंधित पोस्ट शेयर किया था .इसी कड़ी में आज फिर उत्तराखंड निवासियों के लिए उत्तराखंड भुलेख से रिलेटेड एक पोस्ट शेयर करने जा रहा हु .
uttrakhand bhulekh khsra khatouni kaise dekhe |
आज के इस में Uttarakhand Bhulekh से रिलेटेड सभी जानकारिया जैसे कि Uttarakhand Bhulekh Khsra Khatouni Kaise Dekhe, Uttarakhand Bhu Naksha Kaise Dekhe या फिर Uttarakhand Land Record Kaise Dekhe दी जायेगी .अगर आप उत्तराखंड निवासी है तो आप इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी व्यक्ति के पास कितनी जमीन जायदाद है .किसके पास कितना खेत है ,उत्तराखंड भू अभिलेख से सम्बंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते है .
उत्तराखंड भु-अभिलेख खसरा खतौनी क्या है?
उत्तराखंड भुलेख खसरा खतौनी के लाभ :-
- भू अभिलेख में किस व्यक्तिओ के पास कितना जमीन जायदाद है ये सभी चीजे आप आसानी से जान सकते है .
- मालिकाना हक़ की जानकारी होने के साथ साथ, इनका उपयोग अलग अलग सरकारी योजनाओं, बैंक लोन और फसल बीमा प्राप्त करने के दौरान होता है|
- भुलेख से आप खेती किसानी से जुडी से जुड़ी योजनायें जैसे “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना”, किसान क्रेडिट कार्ड ,जमीं जायदाद की लेंन देन इत्यादि में लाभ प्राप्त करने के लिए भी खसरा खतौनी की जरुरत पड़ती है .
- ज़मीन का बटवारा करने जमीन को किस दुसरे से बेचना या खरीदने में भी भुलेख खसरा खतौनी की जरूरत पड़ती है .
Uttarakhand Bhulekh Khsra Khatouni Online kaise Dekhe :-
-
- उत्तराखंड भू अभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड भू अभिलेख की Offcial Site –http://devbhoomi.uk.gov.in/ पर जान होगा .
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको जिस भी जिले व तहसील की जानकारी चाहिए उसे सेलेक्ट करके ओके पर क्लिक कर दे .(स्क्रीनशॉट देखे )
- उद्धरण के तौर पर मैंने district में उधमसिंह नगर और तहसील में जसपुर को सेलेक्ट किया है .
- आप के सामने दूसरा नया पेज खुलेगा जहा पर आपको उद्धरण खतौनी (ROR) / खाते की नकल के आप्शन को चुनना है .
- उद्धरण खतौनी (ROR) / खाते की नकल चुनने के बाद आपके सामने गाँव का नाम ,व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करने के लिए एक और पेज खुलेगा .
- जहा पर आप गाँव के नाम -गाँव का नाम फिर नाम के द्वारा के आप्शन को choose करेंगे
- जैसे मैंने यहाँ पर कल्यानपुर गाँव को चुना है (स्क्रीनशॉट देखे )
- ये सभी डिटेल्स चुनने के बाद आपको नाम के लिस्ट में उस व्यक्ति का नाम ढूँढना है .उसके बाद सबसे निचे उसकी डिटेल्स आ जायेगी .
- उस पर क्लिक करे आपके सामने आपके उत्तखंड खतौनी की पूरी डिटेल्स आ जायेगी .(स्क्रीनशॉट देखे )
nice post thank you sar
Thanks Neeraj
जानकारी चाहिए हमारे गांव के तल्ला पोस्ट ऑफिस चंद्रनगर जिला रुद्रप्रयाग की जमीन किसके नाम में पूर्व में मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री दौलत सिंह राणा और ताऊ जी स्वर्गीय श्री दयाल सिंह राणा ,अब वर्तमान में और अब उनके बाद हम जमीन का मालिकाना हक कैसे प्राप्त कर सकते है
धन्यवाद सहित
राजेन्द्र सिंह राणा
भाई साहब इसके लिए आप अपने लेखपाल से संपर्क करे