Up Ganna Payment 2019

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2019 कैसे देखे – Up Ganna Payment 2019

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे  -उत्तर प्रदेश गन्ना किसान भाइयो का  हमारे ब्लॉग Rojgarcareer.info पर स्वागत है ,जैसा कि मैंने आपको पहले ही आपको  Caneup Ganna Parchi Calender कैसे देखे, की जानकारी प्रदान की थी ,आज  बहुत से किसान भाई गन्ना तौल करा चुके है और बहुत से किसान भी अभी भी Ganna Parchi 2019 के इन्तजार में है ,जानकारी के लिए बता दे जो भी किसान भाई गन्ना तौल कर चुके है गन्ना मिल उनका भुगतान करना भी शुरू कर दिया है .

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे
उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे

Up Ganna Payment 2019 उत्तर प्रदेश गन्ने का पैसा आया कि नही कैसे चेक करे 

आज के पोस्ट  उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी प्रदान करेंगे -अगर आप भी गन्ना तौल कर चुके है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ,आज के पोस्ट में गन्ना भुगतान से सम्बन्धित जैसे कि  उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे ,गन्ने का पैसा आया कि नही ,उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी,Ganna Payment Status ,Uttar Pradesh Ganna Payment 2019 Kaise Check Kare के बारे में सभी जानकारी प्रदान की जायेगी .आप चाहे तो गन्ना भुगतान की जानकरी के लिए सीधे बैंक भी जा सकते है ,फिलहाल मैं आपको ऑनलाइन गन्ना भुगतान -Up Ganna Payment 2019 कैसे चेक करे के बारे में बताऊंगा .

इसे भी जाने :-

 उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकरी देखे मोबाइल पर 

दोस्तों उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी चेक करना या पता करना बहुत आसान है ,इसके लिए बस आपको अपनी मिल के Offcial गन्ना वेबसाइट पर जाना है ,उसके बाद आपको किसान कोड और ग्राम कोड के द्वारा वहां पर लॉग इन करना है ,फिर गन्ना भुगतान के आप्शन पर क्लिक करना है ,आपको आपके Ganna Payment की जानकारी मिल जायेगी .चलो इसे स्टेप By स्टेप सीखते है .

  • सबसे पहले आपको गन्ना सूचना प्रणाली (sis) की वेबसाइट पर जाना है ,आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है 
  • फिर आपको दाये साइड में दिए गए आप्शन किसान भाई अपनी मिल को चुने वाले आप्शन पर क्लिक करना है (मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में कर ले )

नोट-अगर आप अपनी मिल के Offcial Site के बारे में जानते है तो डायरेक्टली जा सकते है ,जैसे मेरे पास का गन्ना मिल का वेबसाइट http://www.bcmlcane.in तो मैं इसे गूगल में सर्च करके इसे ओपन करूँगा,आप भी गूगल में अपनी मिल के साईट पर जा सकते है या फिर ऊपर बताये गए आप्शन से जाए 

  • अपनी गन्ना किसान मिल को चुनने के लिए अपना जिला और गन्ना मिल का चयन करे
Up Ganna Payment 2019
Up Ganna Payment 2019
  • चयन करने के बाद आपके सामने आपकी गन्ना मिल से सम्बन्धित साईट खुल जायेगी
  • अब आपको किसान/अधिकारी लॉगइन  वाले आप्शन का चुनाव करना है
Up Ganna Bhugtan ki Jankari
Up Ganna Bhugtan ki Jankari
  • फिर आपको किसान चयन को चुनना है
Up Ganna Payment 2019
Up Ganna Payment 2019
  • इसके बाद आपको ग्राम कोड और कृषक कोड डालकर लॉग इन करना है

उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान कैसे देखे 1

  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने आपके गन्ना खाते से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जायेगी .
  • आपको गन्ना भुगतान वाले आप्शन को चुनना है
Up Ganna Payment 2019
उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान 2019
  • आप देखेंगे अगर आपका गन्ना भुगतान-Ganna Payment हुआ है तो वहां पर उसकी जानकारी मिल जाएगी .
  • आप चाहे तो स्क्रीन शॉट में उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकारी देख सकते है .
  • दोस्तों इस तरह से आप अपने गन्ना भुगतान की जानकारी , Up Ganna Payment Status 2019-20 मिल जायेगी .

 

दोस्तों मैंने आज की पोस्ट में उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान की जानकरी कैसे देखे , Up Ganna Payment Status 2019-20  के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिस की ,फिर अगर आपको उत्तर प्रदेश गन्ना भुगतान से सम्बन्धित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट कर सकते है ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *