Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन। परिवार रजिस्टर की नकल फार्म Download

Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?परिवार रजिस्टर की नकल फार्म Download


उत्तर प्रदेश सरकार ने अब लगभग सभी सेवाओ को ऑनलाइन कर दिया है .अब आप घर बैठे कोई भी नक़ल या प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकते है  .आप चाहे तो घर आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र ,विधवा या वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है .इस तरह अब उत्तर प्रदेश सरकार ने Up Parivar Register Nakal बनवाने के लिए ऑनलाइन सेवा प्रदान कर दिया है अब आप घर बैठे Up Parivar Register Nakal  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Up Parivar Register Nakal
Up Parivar Register Nikale 

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में Up Parivar Register Nakal  के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जैसे कि Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ,Up Parivar Register Nakal के क्या लाभ है .मोबाइल से Up Parivar Register Nakal कैसे बनवाये कुटुम्ब परिवार रजिस्टर की नक़ल फॉर्म कैसे प्राप्त करे .तो सबसे पहले जानते है की Up Parivar Resister Nakal Kya hai.?

Up Parivar Register Nakal  क्या है Up Parivar Register Nakal के क्या लाभ है .


 Parivar Register Nakal एक बहुत ही Importent डॉक्यूमेंट है .जिसमे आपके आपके परिवार की सदस्यों के नाम ,जन्मतिथि ,जन्मस्थान इत्यादि की जानकारी होती है.इससे कोई व्यक्ति किस परिवार से है .उसका पता चलता है .इसी  आधार पर उस परिवार को सभी सरकारी सुख,सुविधा ,योजना का लाभ दिया जाता है .
परिवार रजिस्टर की नकल से  आपके परिवार सदस्यों के नाम ,उनके माता पिता ,जन्मतिथि,और उनका स्थायी पता की जानकारी मिलती है .
परिवार रजिस्टर की नकल डॉक्यूमेंट भारत देश के हर एक फॅमिली के लिए जरुरी होता है .क्योकि इसी के आधार हमें सरकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री शौचालय योजना ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इत्यादि योजनाओ का लाभ मिलता है .
अगर हमारे पास Parivar Register की  Nakal न हो तो हम सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी योजनाओ से वंचित हो सकते है.
इसे भी जाने 

Up Parivar Register Nakal के लिए आवश्यक दस्तावेज 
Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन करने लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरुरत होती  है

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  •  राशन कार्ड ही फोटो कॉपी 
  • निवास प्रमाण पत्र 

Up Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Up Parivar Register Nakal की ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है .चलिए जानते हैUp Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे स्टेप by स्टेप 


  •  Up Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको विभाग की offcial साईट की इस लिंक पर जाकर New Register User पर क्लिक कर अपना रजिस्टर करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा 
  • रजिस्टर करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे .
    Up Parivar Register Nakal

  • रजिस्टर करने के लिए आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा  जहा पर अपनी सभी जानकारी जैसे की नाम,पता ,जन्मतिथि,निवास स्थान,पिन कोड मोबाइल number,ईमेल id  इत्यादि की जानकारी देनी होगी .अपनी सभी जानकरी भरने के बाद सुरक्षा कोड को बॉक्स में टाइप करे सुरक्षित करे पर क्लिक कर दे .आपका अकाउंट बनकर तैयार है .

अब आपको Up Parivar Register Nakal के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है .

  • Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन के लिए बनाये गए बनाये गए लॉग इन id से लॉग इन करना है .
  • लॉग इन id से लॉग इन करने के बाद आवेदन भरे के आप्शन पर क्लिक करे .आवेदन भरे के आप्शन पर क्लिक करने के बाद  आपके सामने आवेदन फॉर्म की लिस्ट सामने आ जाएगी।
    Up Parivar Register Nakal

  • इस लिस्ट में आपको कुटुम्ब परिवार रजिस्टर की नक़ल   पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक आवेदन परिवार रजिस्टर फॉर्म ( कुटुम्ब परिवार रजिस्टर की नक़ल) ओपन हो जाएगा .
  •  इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरे जिससे गलती न हो .जिसके साथ आवेदन में मांगे सभी  दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी सबमिट करे .
  • सभी जानकारी सही सही भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट (Submit Application Form) करें।
Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करे 
Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन Number मिल जाएगा .Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद अब आपको ऑनलाइन आवेदन का शुल्क का भुगतान करना होगा .तभी आवेदन पूर्ण माना जाएगा .

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आपको लॉग इन करके dashborad पर जाना होगा .जहा पर आपको सेवा शुल्क भुगतान के आप्शन पर क्लिक करना है .
  • सेवा शुल्क भुगतान के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक new पेज खुलेगा 
  • जहा पर आपको अपनी आवेदन क्रमांक डालनी होगी .जोकि आपके ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मिली थी . आवेदन क्रमांक लिखने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है .
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट्स के कई विकल्प होंगे जिसमे से आपको एक का चुनाव करके जैसे की इन्टरनेट बैंकिंग ,एटीएम कार्ड से भुगतान करना .
  • ध्यान रखे ऑनलाइन पेमेंट्स करते समय आपको 18 रूपये का अतिरिक्त बैंक चार्ज का भुगतान करना होगा .जबकि  Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन शुल्क मात्र 10 रूपये है .

Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे 


  • Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन  व् शुल्क का भुगतान करने के बाद हफ्ते या 10 दिन में आपकी Up Parivar Register Nakal आपको ऑनलाइन मिल जायेगी .
  • ऐसे में अगर आप अपने Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते है कि Up Parivar Register Nakal बनी है की नही तो आप विभाग की इस offcial लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है .
  • Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन की स्थिति के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आपको उपरोक्त लिंक पर जाने के बाद वहा पर आपको आवेदन क्रमांक डालकर सबमिट करना होगा .सबमिट करने के बाद आपके Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जायेगी .इस तरह से Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है .



दोस्तों  आशा करता हु आज की ये पोस्ट Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ,कुटुम्ब रजिस्टर नक़ल कैसे निकाले  के बारे में  जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आएगी।
मैंने इस पोस्ट में सभी जानकरी देने की कोशिस की है .फिर भी अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है .तो  कमेंट बॉक्स(Comment Box) में जाकर पूछ सकते हो।हम जल्द ही आपके प्रश्नों का जवाब देंगे .



.

Related Posts

One thought on “Up Parivar Register Nakal ऑनलाइन आवेदन। परिवार रजिस्टर की नकल फार्म Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *