(Up Bhulekh) उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल भुनक्शा कैसे देखे upbhulekh.gov.in

Advertisements

    उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखे अपने मोबाइल में

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं (Up Bhulekh) Uttar Pradesh Khasra Khatouni ,Nakal कैसे देखे अपने मोबाइल में ,या किसके नाम कितनी जमीन है, भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी कैसे निकाले ,उत्तर प्रदेश भुलेख खसरा खतौनी नकल भुनक्शा कैसे देखे
आज डिजिटल इंडिया मैं सब कुछ संभव है कि आप घर बैठे अपनी सारी प्रॉपर्टी जैसे खेत खलिहान जमीन जायदाद की खतौनी की नकल अपने  मोबाइल पर आसानी से देख सकते है .आप घर बैठे जान सकते है कि किसके नाम कितनी जमीन है ,घर बैठे खसरा खतौनी देख सकते है .

up bhulekh Khasra khatouni Kaise dekhe
up bhulekh Khasra khatouni Kaise dekhe

उत्तर प्रदेश  सरकार ने आज सभी योजनाएं ऑनलाइन कर दिए हैं जिसे आज हम लोग घर बैठे अपना सभी काम आसानी से कर सकते हैं अब चाहे आपको ऑनलाइन FIR दर्ज कराना हो या फिर LPG Gas Subsidty Check करनी है या कुछ और या फिर Khasra khatouni की Nakal देखनी हो  ,चाहे  Online विधवा ,वृद्धा  पेंशन चेक करना हो आज घर बैठे  मोबाइल से  सब कुछ संभव है
तो  फ़िलहाल दोस्तों आज हम इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी खेत का नकल अपने मोबाइल में कैसे देखें  के बारे में जानकारी देने वाले है .
इसे भी जाने :

कुछ सालो पहले खेत की खतरा खतौनी के लिए हमें लेखपाल या फिर ब्लॉक तहसील में जाना पड़ता था जहां पर भीड़ होने की वजह से काफी समय लगता था और तो और जिनको  खसरा खतौनी इस बात की जानकारी नहीं होती थी  ऐसे लोगो को  खेतो व जमीन जायदाद कि खसरा खतौनी नक़ल निकालने में बड़ी दिक्कत होती थी लेकिन आज के समय सब कुछ online होने कि वजह से घर बैठे खसरा ,खतौनी खेत कि नक़ल भू नक्शा इत्यादि  अपने मोबाइल पर देख सकते है .


वर्तमान समय में धोखधड़ी से बचने के लिए  अपने सभी जमीन जायदाद कौन सा खेत किसके नाम पर है कौन सी जमीन किसके नाम पर है और आज इन सब बातो की जानकारी रखना हम सभी के लिए जरुरी हो गया है
अगर आपके पास है कि स्मार्टफोन है तो आप इन सब चीजों की जानकारी आसानी से अपने फोन पर पा सकते हैं
दोस्तों इस के लिए कुछ करना नहीं है बस आपको एक उत्तर प्रदेश सरकारी साइट Up.bhulekh.gov.in पर जाना है वहीं पर आपको अपने खेत खसरा खतौनी के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
नोट 1 दोस्तों अगर ये पोस्ट आप Newsdogs पर पढ़ रहे है तो इसका पूरा लाभ नही उठा सकते इस पोस्ट को पूरा सही से रीड करने के लिए आप google में rojgarcareer.info सर्च कर हमारे मूल साईट पर आकर  इस पोस्ट को पढ़ सकते है .
 नोट 2  फ़िलहाल दोस्तों मै यह पर उत्तर प्रदेश कि खसरा खतौनी कैसे देखे के बारे में बताया है अगर आप किसी दुसरे state कि खसरा खतौनी देखन चाहते है आप मुझे कमेंट करके बता सकते है मै उसके लिए अलग से पोस्ट बना दूंगा 
तो चलिए शुरू करते है

  • पहले Google  में  http://upbhulekh.gov.in  सर्च कीजिए आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको खतौनी अधिकार अभिलेख कि नक़ल देखे आप्शन को चुनना है इस आप्शन को चुनने के बाद आपके सामने एक captcha कोड आएगा उसे खाली बॉक्स  में टाइप करके सबमिट कर देना  .
  • आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा .इन सब स्टेप से बचने के लिए आप चाहे  यहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
  • सर्च करने के बाद देखेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा जहां पर आपको अपना जिला चुनना है 
  • जिला चुनने  के बाद  आपको अपना तहसील चुनना है .
  • तहसील चुनने के बाद अपना गाँव का  चुनना है .गाँव का नाम चुनने के लिए गाँव का पहला अक्षर टाइप कीजिये .जैसे मैंने स्क्रीनशॉट में चुना है .
     Khasra khatouni Kaise dekhe
  • देखेगे आप के सामने उस अक्षर के सारे गाँव कि लिस्ट आ जायेगी उसमे अपने गाँव का चुनाव करना है .
  • अपने गाँव को choose करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसका image कुछ इस तरह होगा .यह पर आप तीन तरीको से अपनी खतौनी चेक कर सकते है
  •  फ़िलहाल मै यहाँ पर मै आपको खातेदार के नाम द्वारा उसकी खतौनी कैसे चेक करे के बारे में बताऊंगा .यहां  पर मै मानता हु कि न आपको अपना खसरा संख्या मालूम है न ही खता  संख्या .तो हम यहाँ पर नाम द्वारा उस व्यक्ति का नाम सर्च करेंगे .
  • अब खातेदार के नाम द्वारा  खोजे आप्शन पर क्लिक करते है
  • अब जिस व्यक्ति का नाम का खतौनी निकलना है उस व्यक्ति के नाम ,का पहला अक्षर उस पर बने कीबोर्ड से टाइप करेंगे आप चाहे तो पूरा नाम लिख सकते है .
  • अब आप देखेंगे उस व्यक्ति के नाम कि लिस्ट.सामने आ जायेगी अब जिस व्यक्ति कि खतौनी देखनी देखनी है उस   उस पर क्लिक करे .क्लिक करने के बाद उद्धरण देखे पर क्लिक करे
    up bhulekh Khasra khatouni Kaise dekhe
  • अब आपके सामने उस व्यक्ति कि खतौनी सामने आ जाएगी  आप देख सकते है वह खतौनी  किसके किसके नाम पर है .उससे पहले किसके नाम पर था ,वहा किस तारीख़ में उस व्यक्ति करे नाम की गयी ,ये सभी डिटेल्स आप आसानी से देख सकते है .सबसे जरुरी बात यह पर सभी जमीनों कि डिटेल्स हेक्टेयर में होगी .
    up bhulekh Khasra khatouni Kaise dekhe

     

  • दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति के खसरा खतौनी इत्यादि देख सकते हैं

दोस्तों एक बात यहां और बता दे आप की कोई  प्रॉपर्टी/खेत किसी दूसरे गांव या स्थान से मैं है तो आप उस गाँव का नाम के हिसाब से जिला ,ब्लाक व् गाँव सेलेक्ट करें और इसी तरह उस गाँव या स्थान में आपकी प्रॉपर्टी किसके नाम पर पता चल जाएगी .

दोस्तों आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताइए अगर   अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछे 

.दोस्तों अगर आप चाहे तो हमसे लाइव बात कर सकते हैं बात करने के लिए आप आप हमारी वेबसाइट पर शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक वेबसाइट के राइट क्लिक में बने चैट आइकन पर क्लिक करें और हम से बातें कर जब मैं वहां पर ऑनलाइन रहूंगा वहां पर ऑनलाइन लिखा रहेगा इस तरह से आप मुझसे लाइव बात कर सकते हैं , आप चाहे तो आप अपना सवाल टाइप करके पूछ सकते है  हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद  .

COMMENTS (2)

  • comment-avatar

    भगवानी देवी

  • comment-avatar

    Bhagwano devi ji comment ke liye dhanyawad…