SBI Account Balance Kaise Check Kare | How to Check SBI Account Balance

Advertisements

SBI Account Balance Kaise Check Kare 


नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बताने वाले है कि घर बैठे SBI Bank Balance Kaise Check Kare ?आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो अपने Bank Account Balance की जानकारी के लिए बैंक जाते है और फिर वहां पर अपनी Bank Balance की जानकारी लेते है .मैंने कई बार बैंको में देखा बहुत से ऐसे लोग जो सिर्फ अपनी Bank Balance Check करने के लिए जाते है .और बैंक में भीड़ होने कि वजह से इस छोटे से काम में लोगो को घंटो लाइन  में लगा रहना पड़ता है .लेकिन आज के इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से SBI Bank Balance Enquiry कर सकते है.आज का ये पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो घर बैठे अपनी SBI Bank Account Balance की जानकारी चाहते है .

Sbi bank balnce kaise check kare
Sbi bank balnce kaise check kare 

SBI Bank Balance Enquiry Kaise Kare ?


शायद आप सभी जानते होंगे SBI (State Bank Of India) देश का सबसे बड़ा व्यासायिक बैंक है .देश में सबसे जयादा शाखा SBI बैंक के है .और पूरे देश में सबसे ज्यादा कस्टमर SBI के ही है .जानकारी के लिए बता दे Sbi Balance Check करने के कई सारे तरीके है .जैसे Missed Call Se Bank Balance Kaise Check Kare ,Online Banking Se Bank Balnce Kaise Check Kare,Customer Care Se Bank Balance Ki Jankari Kaise Kare 
ऊपर बताये गए तरीको में से आपको सिर्फ वो तरीका बताने वाला हु .जिसकी सहायता से आप आसानी से अपना SBI Bank Balance Check कर सकते है .आज के इस पोस्ट को पढ़कर आप बड़ी आसानी से बैंक बैलेंस की जानकारी कर सकते है .

इसे भी पढ़े 

#1 Missed Call से SBI Account का Balance Check कैसे करे ?


  • SBI Bank Balance Check करने का सबसे पहला व आसान तरीका है लेकिन ध्यान दे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर का लिंक होना जरुरी है .अन्यथा आप इस सुविधा का लाभ नही उठा सकते है .बैंक खाते में मोबाइल रजिस्टर करने के लिए आप बैंक जा सकते है .या फिर इस प्रक्रिया को अपना सकते है .

SBI Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे 

  • बैंक खाते से मोबाइल रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सिर्फ एक SMS करना है। अपने मोबाइल में SMS बॉक्स ओपन कीजिये और टाइप करें REGAccount Number और इसे  09223488888 पर भेज दें 

                          उदाहरण के लिए  REG 12345678990 Send To 09223488888 

  • मोबाइल नंबर खाते से लिंक होने के बाद आपके मोबाइल पर successfully का massage आएगा .
  • मोबाइल रजिस्टर करने के बाद आपको  रजिस्टर मोबाइल से इस नंबर 09223766666  पर मिस्ड कॉल करना होगा  मिस्ड काल करने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक Masssage प्राप्त होगा जिसमे आपको आपके बैंक खाते की Balance के बारे जानकरी दी जायेगी .
  • आप चाहे तो sms करके भी बैलेंस कि जानकारी कर सकते है .sms से SBI बैलेंस की जानकारी के लिए massage बॉक्स में जाकर  BAL टाइप करके  09223766666 पर
  •  जैसे – BAL SEND TO 09223766666 पर

#2 SBI Customer Care पर कॉल करके SBI Bank Balance Enquiry कैसे करे ?


इस सेवा के लिए आपको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने कि जरुरत नही है .अगर आपका मोबाइल बैंक में रजिस्टर नही है तो आप SBI कस्टमर Care पर काल करके आप उससे आपने खाते कि बैलेंस की  जानकारी कर सकते है .इसके लिए आपको अपने खाते से सम्बंधित कुछ जानकारिया प्रदान करनी पड़ती है .जिसके वेरिफिकेशन के बाद कस्टमर अधिकारी आपको आपके खाते कि शेष धनराशि के बारे में बता देता है .
इसके लिए मैंने एक विस्तार पूर्वक एक पोस्ट लिखा है .जयादा जानकारी के लिये ये पोस्ट पढ़े

SBI बैंक बैलेंस  की जानकरी के लिए ये दोनों ही बहुत सिंपल तरीका है आप इनमें से किसी भी ट्रिक को अपना कर SBI Bank Account Balance Check कर सकते है।आज के इस पोस्ट में SBI Account का Balance Check कैसे करे आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये साथ ही   अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।हम आपकी पूरी सहायता करेंगे .ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !

COMMENTS