(सवाल – जवाब )अपने सवाल पूछे और जवाब पाए

Advertisements
मेरे प्रिय पाठको आपने इस ब्लॉग Rojgarcareer.info को इतना प्यार दिया .इसके लिए आप सभी का  दिल से धन्यवाद .आज आप सभी प्रिय पाठको की वजह से हमारा और आप सबका ब्लॉग Rojgarcareer.info नयी उचाईयों को छू रहा है .इसके लिए आप सभी का आभारी हु .
(सवाल - जवाब )अपने सवाल पूछे और जवाब पाए 2

आज का ये पोस्ट आप सभी प्रिय पाठको के लिए है.आज का ये पोस्ट लिखने का आशय है यह कि आज से आप इस ब्लॉग पर किसी भी टॉपिक से अपना सवाल पूछ सकते है .और सवाल का जवाब आपको 8 घंटो के अन्दर मिल जाएगा .इस पेज से रिलेटेड कुछ ऐसे सवाल जो आपके हो सकते थे .जिसका उत्तर पहले से देने का प्रयास किया गया है .

  • मैं किस किस केटेगरी से सवाल पूछ सकता हूँ ?

प्रिय पाठक आप इस ब्लॉग पर चाहे जिस टॉपिक पर सवाल पूछ सकते है ,जैसे कि इन्टरनेट टिप्स व टेक्नोलॉजी ,मोबाइल टिप्स एंड टेक्नोलॉजी रिलेटेड सवाल ,Blogging,इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए,सरकारी योजना,बैंकिंग,इत्यादि ,
लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा जैसा कि आप सभी जानते है कि इस ब्लॉग पर ज्यादातर पोस्ट,मोबाइल टिप्स ,इन्टरनेट टिप्स ,सरकरी योजना से सम्बंधित पब्लिश किये जाते है .अतः इससे जुड़े सवाल को जवाब आपको ज्यादा बेहतर मिलेंगे .

  • मेरे सवालों का जवाब कितनी समय में दिया जाएगा ?

आपके सवालों का जवाब maximum 8 घंटे में दे दिया जाएगा .अगर आप सोच रहे होंगे कि इतना ज्यादा समय क्यों ,तो मैं आपको बता दू .हो सकता है जब आप कोई सवाल पूछे मैं उस समय किसी दुसरे काम में व्यस्त रहू .या कोई और काम हो .या हो सकता है  आपके उस सवाल का जवाब मुझे न आता हो.अतः आपके सवालों का बेहतर जवाब ढूढने में थोडा समय लग सकता है .

  • मेरे सवालों का जवाब किस तरह से दिया जाएगा ?

आपको सारे सवाल का जवाब विस्तार से दिया जाएगा .अगर जरुरत पड़ी तो आपको उस सवाल से रिलेटेड आपको लिंक भी प्रदान किया जाएगा उस लिंक पर क्लिक करके उससे रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर  सकेंगे

  • कौन से कौन से सवाल स्वीकार नही किये जायेगे ?

मैं आपको बताना चाहूँगा .अगर सवाल में गली गलौज ,या कोई spam ,कोई भ्रामक जैसे कि कोई हाइपर लिंक जोड़े गए तो आपके सवाल पब्लिश नही किये जायेंगे .किसी भी कमेंट को हटाने ,पब्लिश न करने का अधिकार इस ब्लॉग के लेखक को है .अतः जरुरत पड़ने पर ही कोई लिंक कमेंट में Add करे .

  • मेरे सवालो का जवाब किस पेज पर दिया जाएगा ?

आपके सवालों का जवाब इसी पेज पर दिया जाएगा .आप इस पेज पर आकर अपने पूछे गए सवाल के निचे अपना जवाब देख पाएंगे  .आप चाहे तो आप जिस पेज को पढ़ रहे है उसके निचे भी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है .उसका जवाब उसी पोस्ट पर आपको मिल जाएगा .

  • मेरे सवाल कब दिखाई देंगे या दिखाई नही दे रहे है ?

आपके सवालो का जवाब मेरे Approval के बाद ही उस पेज पर दिखाई देंगे.अतः एक ही सवाल बार बार न पूछे .एक बार सवाल सबमिट करने के बाद आपके सवाल मेरे पास पहुच जायेंगे .

दोस्तों इस तरह आप इस ब्लॉग पर अपने सवाल पूछ सकते है .जिसका आपको बेहतर जवाब देने की कोशिस की जाएगी .वो सवाल चाहे जिस भी केटेगरी के हो .आपको हमारे इस ब्लॉग सवाल जवाब पेज कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये .और साथ ही अपना सवाल पूछना शुरू कीजिये, धन्यवाद !

COMMENTS (2)

  • comment-avatar

    बहुत ही अच्छा कदम, इससे आपकी पाठकों के कनेक्टिविटी बढ़ेगी। बहुत बढ़िया भाई।

  • comment-avatar

    धन्यवाद जमशेद जी आपने हमारे इस काम को सराहा