प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना क्या है |PM Kisan Pension Yojana Full Details In Hindi

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019-20 (योग्यता, आवेदन पत्र, पंजीकरण फॉर्म) PM Kisan Pension Yojana in hindi) List, ELgibility, Application form Online

प्रधानमंत्रीकिसान पेंशन योजना2019|पीएम किसान पेंशन योजना|मोदीकिसान पेंशन योजना|किसान पेंशन योजना2019|किसान पेंशन योजना|प्रधान मंत्रीकिसान पेंशन योजना2019ऑनलाइनएप्लीकेशन फॉर्म|pm kisan pension yojana2019| pradhan mantrikisan pension yojana onlineapply| … [फॉर्म] प्रधानमंत्रीकिसान पेंशन योजना|ऑनलाइन आवेदनएप्लीकेशन फॉर्म

pradhan mantri kisan pension yojana,Pm Kisan Pension Yojana
Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana

PM Kisan Pension Yojana :दोस्तों क्या आप जानते है कि प्रधानमन्त्रीनरेंद्र मोदी जीद्वारा अभी हाल में एक नयी योजना की शुरुआत की गयी ,जिसका नाम PM Kisan Pension Yojana 2019(प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019)रखा गया है.तोदोस्तों आज के इस पोस्ट में हम PM Kisan Pension Yojana 2019 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.आज के इस पोस्ट से हमप्रधानमंत्रीकिसान पेंशन योजना2019 ऑनलाइन आवेदन,पीएमकिसान पेंशन योजना की पात्रता क्या है ,किसान पेंशन योजना2019 जरुरी दस्तावेज इन सभी के बारे विस्तार से जानकारी देंगे.तो चलिए जानते है कि प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 क्या है ,प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का लाभ कैसे ले .

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019-20

Pradhan Mantri Kisan Yojana की शुरुआत करके केंद्र सरकार देश के किसानो के आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किसान हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है ,मोदी सरकार ने यह फैसला अपनी पहली कैबिनेट बैठक लिया.इस योजना के अंतर्गत देश 12-13 करोड़ किसानों कोPradhan Mantri Kisan Yojana का लाभ दिया जायेगा .
इस योजना के पहले चरण मेंमें पहले 5 करोड़ किसानों को इसका लाभ पहुचाया जायेगा .Pradhan Mantri Kisan Yojanaयोजना का लाभ लेने व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना जरुरी है .इसमें 18 साल के किसान को 55 रुपया मासिक देना होगा. इतनी ही राशी सरकार को भी देगी. फिरआवेदक या किसान की उम्र60 वर्ष पूरा करने के पश्चात3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी.

अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत हो हो जाती है तो उसकी पत्नी को 50% रकम मिलती रहेगी.सरकार ने इस योजना में 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया है .जानकरी के लिए बता दे इससे पहले भी सरकार प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को सरकार तीन किस्त में 6000 रुपये सालाना दे रही है. अब 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन देकर देश के किसानो को सशक्त बनाये जाने की योजना है .प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 को शुरुआत करने की बातबीजेपी ने संकल्प पत्र में पहले से ही किया था .
इसे भी जाने :

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 की मुख्य विशेषताएं (Highlights of the Scheme)

  • PM Kisan Pension Yojna 2019 को शुरू करके केंद्र सरकार 3 सालों में लगभग 5 करोड़ से अधिक किसानों को इस पेंशन योजना का लाभ देगी |
  • 18 वर्ष के आयु के किसान को इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को प्रतिमाह 55 का प्रीमियम भरना होगा . जबकि कोई किसान अगर इस योजना की शुरुआत 29 वर्ष की आयु से करता है तो उसे100 प्रीमियम भरना होगा.
  • मोदी सरकार नेप्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 केलिए 10,774 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है |
  • योजना का लाभ केवल छोटे लघु एवं सीमांत किसानों को ही मिलता था लेकिन अब इस योजना के तहत क्राइटेरिया एक्सटेंड कर दिया गया है जिसके तहत अब देश के किसानों को और अधिक लाभ दिया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत किसान चाहे तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पाने वाले पैसे को प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में प्रीमियम भरने के तौर पर कर सकता है
पीएम किसान पेंशन योजना के लाभ (PM Kishan Pension YojanaBenefits)
  • पीएम किसान पेंशन योजनायोजना के तहत केवल 60 वर्ष की आयु वाले किसानों को 3000 प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाएगी
  • पीएम किसान पेंशन योजना में यदि योजना का लाभ पाने वाले किसान की मृत्यु हो जाती है तो किसान को मिलने वाली पेंशन का 50% उसकी पत्नी को पेंशन का लाभ दिया जायेगा लेकिन इस स्थिति में पत्नी को इस योजना का लाभ पहले से न मिल रहा हो
  • पीएम किसान पेंशन योजना से देश के किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी .और बुढ़ापे मेंपीएम किसान पेंशन योजना से मिलने वाली पेंशन इनके जीने की सहारा बनेगी

प्रधानमन्त्री किसान पेंशन योजना हेतु पात्रता (Kishan Pension Yojana Eligibility Criteria)

  • छोटे एवं लघु सीमांत किसान– योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो छोटे एवं लघु सीमांत किसान हैं और वह केवल कृषि के ऊपर ही निर्भर है |
  • आयु सीमा– केबल वह किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है हालांकि मासिक पेंशन योजना 60 वर्ष की उम्र के बाद ही किसानों को उनके बैंक के अकाउंट में प्रदान की जाएगी |
  • बैंक अकाउंट– योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद योग्य उम्मीदवारों को मासिक पेंशन उनके बैंक अकाउंट में ही जमा होगी
पीएम किसान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया(How to Apply Pm Kisan Pension Yojana )
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा अभी सिर्फ PM Kisan Pension Yojana 2019 की घोषणा की गयी है ,अभी इसके लिए न कोई लिंक ,न कोई कोई वेबसाइट या ऑनलाइन आवेदन,PM Kisan Pension Yojana Form ,आदि की शुरुआत नही की गयी है ,जैसे ही केंद्र सरकार कोई PM Kisan Pension Yojana Website,PM Kisan Pension Yojana Form शुरू करती है ,आपको हमारे इस वेबसाइट उपलब्ध कर दिया जाएगा ,तब तक हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे .साथ ही अपने नजदीकीCSC सेंटर का संपर्ककर इसकी जानकारी ले सकते है .
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना एवं पहले से चल रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दोनों योजनाये एक साथ मिलकर कार्य करेंगी .अगर आप प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है तो आप प्रधान मंत्री किसान योजना लाभ आसानी से उठा सकते है ,

दोस्तों.आज के इस पोस्ट PM Kisan Pension Yojana 2019,प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना 2019 लाभ ,पीएम किसान पेंशन योजना की योग्यताये,किसान पेंशन योजना 2019 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म| pm kisan pension yojana 2019 की बारे में जानकरी देने का प्रयास किया,फिर भी अगर आपको Pradhan mnatri Kisan Pension Yojana से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपको सवालों का जवाब देंगे.आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी आपको कैसी लगी,कमेंट करके बताये ,साथ ही इसपोस्ट को शेयर करना ना भूले धन्यवाद !

Related Posts

3 thoughts on “प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना क्या है |PM Kisan Pension Yojana Full Details In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *