Photo Ka Background Kaise Hataye -2 मिनट में

Photo Ka Background Kaise Hataye -2 मिनट में

Advertisements

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करे

Photo Ka Background Kaise Hataye,Photo Ke Piche Ka Background Kaise Change Kare,Photo Ka Background Change Karne Wala App

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी को  किसी भी Photo Ka Background Kaise Hataye या Kisi Bhi Photo Ka Background Remove Kaise Kare  के बारे में जानकरी देने वाले है .आज के इस पोस्ट से आप अपने Moblie में उपस्थित किसी भी Photos का Background Remove बहुत ही आसानी से कर सकते है .फोटो का Background हटाने के लिए न ही आपको कोई Apps डाउनलोड करना होगा न ही कुछ और करना होगा .आप इस पोस्ट से बहुत ही सिंपल तरीके से किसी भी फोटो का Background Remove कर सकते हैPhoto Background Change

फोटो का Background हटाने कि जरुरत क्यों पड़ती है 

आज हर कोई DSLR कैमरे से फोटो शूट करने का शौकीन है .DSLR कैमरे से आप फोटो खीचते समय background को धुधला या remove कर सकते है .आज Present Time में DSLR कैमरे कि मांग बहुत तेजी से बढ़ी हुई जिसके चलते मोबाइल कंपनियों में चार चार कैमरे वाला फोन को Lanch किया है .जिससे आप बहुत ही अच्छी क्वालिटी का  DSLR फोटो शूट कर सकते है .आज Dslr photo के चलते सभी लोग अपनी फोटो का Background हटाना चाहते है  अगर आप भी अपने फोटो का background Remove करना चाहते है तो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े .
इसे भी जाने :

  1. गैलरी से डिलीट फोटो कैसे लाये-Gallery Se Delete Photo Kaise Laye
  2. Olx Par Purana Saman Kaise Beche Ya Kharide
  3. Flipkart Se Online Shoping Kaise kare 

आप सभी जानते है कि अभी हाल में ही whatsapp ने स्टीकर का फीचर जोड़ा है .जहा पर आपको किसी भी फोटो को स्टीकर बनाने के लिए आपको फोटो का background हटाने कि जरुरत होती है .ऐसे में इस पोस्ट में बताया गया तरीके से किसी भी फोटो का आसानी से स्टीकर बना सकते है .

फोटो का Background कैसे हटाया जाता है 

आज के इस पोस्ट में आपको ऐसी वेब साईट के बारे में जानकरी देने वाले है जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन किसी भी Photo Ka Background हटा सकते है .तो चलिए सीखते है कि Kisi Bhi Image Ka Background Kaise Remove Kare

Photo Ke Piche Ka Background Kaise Change Kare

Photo Ka Background Kaise Hataye -2 मिनट में 2
  • होमपेज आपको ऊपर दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा.
  •  अब आपको  उस वेबसाइट पर दिए गए Select A Photo पर क्लिक करना होगा .अगर आप तो इन्टरनेट पर स्थित फोटो का background हटाना चाहते है तो उस पेज पर उसका यूआरएल दे सकते है .
  • जैसे ही आप अपनी मोबाइल कि किसी भी  फोटो को सेलेक्ट करके अपलोड करेंगे वह वेबसाइट तुरंत ही  आपके फोटो का बैकग्राउंड हटा देगा. इस पेज पर आप अपना Original Photo और Image without background दिखाई देंगी.
  • बिना बैकग्राउंड वाली फोटो को डाउनलोड करने के लिए उसके निचे बने आपको Download  बटन पर क्लिक करे .क्लिक करने के बाद बिना Background कि फोटो आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी .
  • अब आप इस इमेज का इस्तेमाल Whatsapp Sticker के रूप में भेज सकते है .

दोस्तों इस तरह से आप Remove.bg वेबसाइट कमी मदद से बड़ी आसानी से किसी भी Photo का Background कुछ ही सेकंड में हटा सकते हैं. .जिसके लिए आपको किसी अप्प को डाउनलोड करने कि जरुरत नही है .

तो दोस्तों आशा करता हु आज के इस पोस्ट में दी गयी जानकारी किसी भी  Photo का Background कैसे हटाये,या Kisi Bhi Photo Ka Background Kaise Change Kare आपको पसंद आई होगी .वास्तव में अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताये .साथ ही इस पोस्ट Photo Ka Background Kaise Hatyae से रिलेटेड आपके कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपको सवालो कला जवाब देंगे ,धन्यवाद

COMMENTS (3)

  • comment-avatar

    इमेज का बैकग्राउंड अच्छा न हो या फिर उसे मोडिफाइड करना हो, तो ये समस्या आकर खड़ी हो जाती है, कि बैकग्राउंड कैसे चेंज करें। लेकिन आपने आसान तरीका सुझा कर हमारी परेशानी कम कर दी।

  • comment-avatar

    आपने बहुत बढ़िया जानकारी दी है