OPPO R15 फ़ोन की Feature हुए लीक, सामने आई रोचक जानकरी


OPPO R15 फ़ोन की Feature हुए लीक, सामने आई रोचक जानकरी




पिछले कई हफ्तों से Oppo R15 को लेकर जोरो से चर्चा हो रही है .कहा जा रहा थाOPPO R13 और R13 Plus के नाम कंपनी के आगामी फ़ोन होंगे ,जिन्हें Snapdragan 670 के Chipset के साथ बाजार में उतारा जायेगा .

लेकिन अभी हाल में मिली जानकारी से पता चला है की China कीOppo R13आने वाली 13 नंबर की seriese को अबOppo R15के नाम से बाजार में launch करेगी ,बताया जाता है की ऐसा इसलिए किया गया है ,क्योकि दुनिया के कई देशो में 13 नम्बर को अपशकुन माना जाता है .इशलिये चाइना की कंपनी OPPO ने आने वाली OppoR13 का नामे बदलकरOppo R15के नाम से लांच करने का फैसला किया है .
OPPO R15 की तस्वीरे व Feature हुए लीक,नयी तस्वीरे आई सामने


बताया जा रहा है चाइना की एक websiteवेइबोपर OPPO R15 की तस्वीरें वायरल हो रही है .जिसको लेकर दावा किया जा रहा है की आने वाले समय मेंoppoR15 की Look कुछ इसी तरह होगी हलाकि website के दावे को कथित तौर से मान्यता नही मिली है .बताया जाता हैOPPO R15स्मार्टफोन iPhone X की तरह एक full Screen की तरह डिजाइन किया गया है .



मिली जानकारी के अनुसार यहाँ दावा किया जा रहा है की ओप्पो की आने वाली इसOPPO R15 Smartphoneमें Snapdragan 670 प्रोसेसर होगा.
OPPO R15 फ़ोन की कीमत कितनी हो सकती है ?


अगर फ़ोन की कीमत की बात करे .तो मिली जानकारी के अनुसार तो इसकी शुरुआती कीमत 35,000 रुपए के आस पास हो सकती है .लेकिन आपको बता दे कोम्पन्मी की तरफ से इस फ़ोन की कीमत के बारे अभी कोई ;पुष्टि नही की गयी है
अगर इस फ़ोन के कलर के बात करे यहाँ हैंडसेट तीन कलर वरिएन्त,गुलाबी और पर्पल में पेश किया जा सकता है।


Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *