Table Of Contents
show
मोबाइल में Video Ringtone कैसे Set Kare
Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagaye:-आज तक हम सभी मोबाइल में केवल Audio Ringtone का ही इस्तेमाल करते थे ,लेकिन अब जमाना बदल चूका है .अब आप अपने मोबाइल में Video Ringtone भी Set कर सकते है .सुनने में आपको थोड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन यह सच है अब आप अपने Smartphone में Video Ringtone लगा सकते हैं।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि Mobile Me Video Ringtone Kaise Set Kare .आज के इस पोस्ट से मोबाइल में आप कोई भी विडियो जैसे कि Bollywood Video Ringtone,Bhojpuri Video Ringtone,Whatsapp Status,Hollywood Video Ringtone कोई भी लगा सकते है .
इसे भी पढ़े
How To Set Video Ringtone In Mobile
जानकारी के लिए बता दे विडियो रिंगटोन लगाने के लिए आपको मात्र एक एंड्राइड Apps डाउनलोड करने की जरुरत है .जिसके बाद आप किसी भी smartphone में विडियो रिंगटोन का इस्तेमाल कर पायेंगे .
स्मार्ट फ़ोन में विडियो रिंगटोन लगाने का ट्रेंड बड़ी तेजी से बढ़ रहा है .अब हर कोई व्यक्ति विडियो रिंगटोन का इस्तेमाल कर रहा है .तो चलिए जानते है कि Phone Me Video Ringtone Kaise Set Kare
Vyng Apps Se Mobile Me Video Ringtone Kaise Set Kare
Mobile Me Video Ringtone लगाने के लिए आपको Vyng Apps Downlaod करना होगा .यह Apps अब तक केवल विदेश में लांच किया गया था .लेकिन अभी जल्द में ही इसे भारत के लिए लांच कर दिया है। Vyng यह एक अमेरिकी कंपनी है जो पहले अमेरिका समेत कई देशों में ही अपनी सेवा दे रही है .अब तक इसे भारत सहित 174 देशो में लांच किया जा चूका है .vyng Apps की साइज़ केवल 9 MB है .अब तक इसे 5 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है .तो आइए जानते हैं कि आप अपने Mobile Me Video Ringtone Kaise Lagate Hai.
मोबाइल में विडियो रिंगटोन कैसे लगाते है ?
मोबाइल में विडियो रिंगटोन लगाने के लिए आपको निचे बताये गए ये स्टेप fallow करने होंगे
- सबसे पहले Playstore पर जाकर Vyng एंड्राइड apps को इंस्टाल कर ले .
- आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्टली जाकर Vyng apps को डाउनलोड कर सकते है .
- Vyng apps को इंस्टाल करने के बाद उसे open करे उसके बाद Get Started पर क्लिक करे
- Get Started पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो आप्शन आयेंगे जिसे आपको Allow कर देना है
- फिर Get Started पर क्लिक करे
- फिर आपको अपना कोई एक मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है
मोबाइल नंबर टाइप करके Send Sms पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी जिसे अगले पेज पर डालकर Countinue पर क्लिक कर देना है .
- अब आपके सामने Vyng Apps का होमेपेज दिखाई देगा .अब वहा पर कोई भी विडियो सर्च करके या फिर ऊपर दिखाई दे रहे Trending ringtone से कोई विडियो चुनकर उसे अपने मोबाइल का Video Ringtone बना सकते है .
- Video Ringtone बनाने के लिए आपको Play Video के नीचे दये कोने पर बने एक आप्शन पर क्लिक करना होगा .(स्क्रीनशॉट देखे )
- इस तरह से आप किसी भी विडियो का Ringtone बना सकते है .
दोस्तों आज की यह पोस्ट मोबाइल में विडियो रिंगटोन कैसे लगाते है आपको कैसी लगी,कमेंट करके जरुर बताये साथ ही अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो पोस्ट के निचे बने कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद !