(HSRP)High Security Number Plate Kya Hai Online Avedan Kaise Kare

Advertisements

High Security Number Plates Kya Hai ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?


देश की राजधानी दिल्ल्ली में High Security Number Plate को लेकर जोरों की चर्चा है ,क्या आप जानते है ?हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट  क्या है .What is High Security Number Plate.

दोस्तों अगर आपके पास कोई मोटरसाइकिल या कार है तो आपको High Security Number Plate के बारे में जानना बेहद जरूरी है .कि High Security Number Plate क्या है .High Security Number Plate कैसे लगवाये .क्‍योंकि अगर आपने अपने वाहन पर हाई हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट का use नही किया है .तो आपको जुर्माने के साथ साथ जेल भी जाना पड़ सकता है . तो चलिए जानते हैं  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में  – What is High Security Number Plate .

High Security Number Plate Kya Hai ?
High Security Number Plate Kya Hai ?

आज के इस पोस्ट में सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में निम्नवत  जानकरिया प्रदान की जायेगी .

  •  High Security Number Plates Kya Hai .
  • High Security Number Plates क्या फायदे है ?
  • High Security Number Plates (HSRP) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • High Security Number Plates ऑनलाइन status Kaise चेक करे 

 High Security Number Plates Kya Hai ?


सुप्रीम कोर्ट (SC) के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के परिवहन विभाग (Transport department of Delhi) ने 12 अक्टूबर 2018 को  पुराने वाहनों में पुरानी नंबर प्लटेस को हटा कर नयी  High Security Number Plates लगवाने के आदेश दिए थे . High Security Number Plates लगवाने के लिए दिल्ली वासियों को 1 महीने का समय दिया गया .जो कल पूरा हो गया .जिसके बाद अब  परिवहन विभाग  ने बिना  High Security Number Plates के दिल्ली के सडको पर चलने वाली वाहनों का चालान काटना शुरू कर दिया है

.इसे भी पढ़े  .
आपको बता दे  High Security Number Plates एक ऐसा number प्लेट है जो किसी वाहन के बारे में पूरी जानकारी देता है .इससे वारदातों और हादसों पर लगाम लगेगी। इस  हाई सिक्योरिटी प्लेट में सात डिजिट का लेजर कोड यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर होता है।जिससे किसी गाड़ी या वाहन की पूरी जानकारी मिल जायेगी जिसे रात में कैमरे से भी रिकॉर्ड किया जा सकेगा .इससे वाहनों की चोरी ,अपराधो पर लगाम लग सकेगा .

High Security Number Plates क्या फायदे है ?

  • High Security Number Plates से चोरी की हुई गाड़ी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा .
  • अगर किस दुर्घटना में वाहना जला जाता है तो उस number प्लेट को कुछ नही होगा .जिसकी सहायता से वाहन के मालिक ,चेसिस number,ragistration number का आसानी से पता लगया जा सकेगा .
  • किसी वारदात में इस्तेमाल हुए वाहनों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा .
  • High Security Number Plates परिवहन विभाग द्वारा जारी एक एल्‍मुनियम का नंबर प्‍लेट होगा
  • इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा
  • इस number प्लेट पर IND लिखा होगा , साथ ही एल्‍मुनियम प्लेटेड नंबर और इंबॉस होने की वजह से नंबर प्लेट को रात के वक्त भी वाहनों पर कैमरे के जरिये नजर रखना संभव होगा। 
  • इसएक होलोग्राम बना होगा जिसमे वाहन के इंजन और चेसिस नंबर की जानकारी उपलब्ध होगी 
  • इन सबके अलावा  7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर एक गाड़ी का अलग अलग होगा .
  • इस नंबर प्‍लेट पर जो भी number अंकित होंगे वो उभरे हुए होंगे 
  • इस नंबर प्‍लेट को आपके वाहन से अलग कर पाना मुश्किल होगा . परिवहन विभाग इसे  स्‍नैप लॉक की सहायता से जोड़ता है .
High Security Number Plates (HSRP) के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
जिस तरह से High Security Number Plates (HSRP) के लिए दिल्ली सरकर ने अलर्ट जारी किया है .ठीक उसी तरह से लोगो को High Security Number Plates (HSRP) की  Ragistration के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करायी है .
अब इन नंबर प्लटेस के लिए  आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट  बुक कर सकते है .दिल्ली में High Security Number Plates (HSRP) ऑनलाइन पंजीकरण (HSRP online registration) की प्रक्रिया शुरू है .आप निचे बताये गए स्टेप को fallow करके ऑनलाइन पंजीकरण  कर सकते है .



  • दिल्ली में  High Security Number Plates (HSRP)  के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply Online for HSRP in Delhi) करने के लिए सबसे पहले  दिल्ली की परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hsrpdelhi.com पर जाएं।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको  “Book HSRP Plate Appointment Pay Fee Online” पर क्लिक करना होगा .
    High Security Number Plate Kya Hai
    High Security Number Plate ragistration

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा .जहा पर आपको अपने वाहन से संबधित सभी जानकरी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर,चेसिस नंबर,मोबाइल नंबर सावधानी से भरनी होगी .
  • फिर लास्ट में captcha कोड को लिखकर Genrate Otp पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP massage आएगा जिसे अगले वाले पेज पर लिखना होगा  OTP लिखने के बाद बाकी सभी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है .जिसके बाद आपको processing Fee जमा करनी होगी .
फ़िलहाल अभी delhi में केवल 13 authorized एचएसआरपी केंद्र हैं जहां हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाते हैं, इन केंद्रों की सूची को आप इस http://www.hsrpdelhi.com/status/default.html वैबसाइट पर देख सकते हैं।

High Security Number Plate स्थिति की जांच करें – Check HSRP Number Plate Status


जो भी  एचएसआरपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (HSRP Online Registration) कर चुके है .वो घर बैठे एचएसआरपी  number प्लेट की जांच भी कर सकते है .अगर आप भी   एचएसआरपी प्लेट की स्थिति ऑनलाइन देखना चाहते है .तो आप निम्न प्रक्रिया से  एचएसआरपी ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है .
High Security Number Plate Kya Hai
High Security Number Plate 
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह पेज खुलेगा जहा पर अपना ragister Number टाइप करके search पर क्लिक कर दे आपकी HSRP status की जानकारी आपके सामने आ जायेगी .
  • यहां उम्मीदवार अपनी एचएसआरपी नंबर प्लेट (HSRP Number Plate) की स्थिति की जांच करके आप उस निश्चित तारीख पर पहुचकर  अपने वाहनों पर एचएसआरपी लगवा सकते है .

दोस्तों इस तरह से  हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर उसकी स्थिति चेक कर सकते है .दोस्तों अगर आपने अभी तक  हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट नही लगवाया है .तो जल्द लगवा ले अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते है . हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट  अब लगभग सभी राज्य के लिए जरुरी हो चुके है .अगर आप किसी दुसरे स्टेट से है तो भी  हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर इसे लगवा ले .


अगर आपको हमारी आज की दी हुई  जानकारी  हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट क्या है .इसके फायदे क्या है . हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे साथ ही अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो यहाँ पर कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे धन्यवाद !


COMMENTS