ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे

Advertisements

ई-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे

E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare,ई श्रम का पैसा कैसे चेक करे,श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे,ई श्रम कार्ड का पैसा कब तक आएगा,E Shram Card Ke Paise Kab Milenge,ई-श्रम कार्ड के पैसे कब से आएंगे,https://eshram.gov.in|श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें up

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे

नमस्कार दोस्तों,अगर आपने E Shram Card के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है ,आपको बता दे सरकार ने ई श्रम कार्ड धारको को 1000 – 1000 रूपये उनके खाते में भेजा है .अगर आप भी जानना चाहते है कि आपको E Shram Ka Paisa मिला है कि नही या आपको E Shram Card का पैसा मिलेगा या नही या ई श्रमिक का पैसा कब तक मिलेगा तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े .श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

क्योकि मैंने इसमें E Shram Card का पैसा कैसे चेक करे,E Shram का पैसा कब मिलेगा अगर नही मिला है तो,इस सबके बारे में जानकारी दी गयी है .कि E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare

ई श्रम कार्ड क्या है ,ई श्रम कार्ड कैसे बनवाये 

केंद्र  सरकार मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु श्रमिक कार्ड जारी करती है. मजदूर को पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा श्रम विभाग की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर प्रदान की गई है. दिहाड़ी मजदूर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिसियन, चौकीदारी श्रमिक पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

आपको बता दे E Shram Card के लिए केंद्र सरकार ने एक ऑफिसियल साईट लांच की है – https://eshram.gov.in/ इस साईट पर जाकर आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते है ,लेकिन आप घर बैठे अपने मोबाइल से Online Apply तभी कर सकते है .जब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हो और वो मोबाइल नंबर आपके पास हो ,क्योकि उस Mobile Number पर OTP के माध्यम से आप ऑनलाइन E Sharm Card के लिए Apply कर सकते है .

अन्यथा आपको E Shram Card के लिए जनसेवा केंद्र या CSC Center जाना होगा .वहा पर फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड,बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि के माध्यम से ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है .

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं ?

दोस्तों आपको बता दे अगर आप असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं, आपके पास e-Shram कार्ड है और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हें तो आपके लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक पांच सौ प्रति माह देने की घोषणा की है। बता दें ई-श्रम पोर्टल पर अबतक यूपी के 25691084 श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अब उन्हें मार्च तक हर महीने 500 रुपये मिलेंगे।

और बाकी राज्य सरकारों ने इसके बारे में कोई घोषणा नही की है ,हां अगर केंद्र सरकार श्रमिको के लिए कोई लाभ देती है तो इसका लाभ सभी राज्य के लोगो को मिलेगा .भविष्य में इसका लाभ अवश्य मिलेगा.

किस किसको मिलेगा ई श्रमिक कार्ड की पहली क़िस्त का पैसा 

जिन जिन लोगो ने ई श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया है ,उनके मन में .एक सवाल बार बार आ रहा है ,कि श्रम कार्ड का लाभ यानी श्रमिक कार्ड का पैसा किन किन लोगो को मिलेगा .तो आपको बता दे जिन श्रमिकों ने 31 दिसंबर तक ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, ये उन्हीं लोगों के खाते में भेजी गई है। अगर आपने भी 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, तो आपको तुरंत अपना खाता चेक करना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।क्योकि सरकार 31 दिसम्बर तक E Shram का रजिस्ट्रेशन कराने वाले के खाते में 1000 रूपये ट्रान्सफर किये जा चुके है .जोकि कुछ लोगो को मिल चुके है और अभी भी बहुत से लोगो को मिलना बाकी है .

दोस्तों आपको ये भी बता दे अभी तक यूपी सरकार ने ही श्रमिको को श्रम कार्ड के अंतर्गत 500-500 रूपये हर महीने देने का वायदा किया है ,इस वादे के मुताबिक 1000 रूपये श्रमिको के खाते में ट्रान्सफर भी किये जा चुके है .

ई श्रम कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे 

दोस्तों आपको बता दे e shram card me paisa check के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है . E Shram Card का Balance कैसे  Check करे  ,ई श्रम की ऑफिसियल साईट –https://eshram.gov.in/

  • दोस्तों आपको बता दे अभी तक सरकार ने ऐसा कोई भी पोर्टल नही लांच किया है जिस पर आप E Shram Card Ka Payment Status Check कर सके . E Shram Card का Balance Check कर सके 
  • दोस्तों E Shramik का पैसा या Balance Check करने के लिए आपको अपने बैंक ही जाना होगा
  • या फिर घर बैठे बैंक के Tollfree Balance Inquary Number पर  Missed Call करना होगा ,जिसके बाद आपके मोबाइल पर आपके खाते में शेष राशि की जानकारी मिल जायेगी ,लेकिन इस सुविधा का लाभ तभी मिलेगा ,जब आपके खाते से Mobile Number Link होगा
  • आप E Shramik का Paisa मिनी बैंक या जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड से भी चेक कर सकते है ,कि आपके Bank Account में E Shramik का Paisa आया है कि नही .
E Shram Card me paisa Kaise Check Kare

दोस्तों PFMS साईट से भी आप  Shram Card Ka Paisa Check कर सकते है ,जो  बहुत ही आसान है ,इसके लिए ज्यादा कुछ नही करना है ,बस आपको अपना Bank Account Number और उस Bank से Link Mobile Number की जानकारी होना जरुरी है ,आप बड़ी आसानी से PFMS की Website से E Shram Card का Paisa  चेक कर सकते है.तो चलिए जानते है PFMS Se E Shram का पैसा कैसे चेक करे

  • इसके लिए आपको PFMS की Offcial Site पर जाना होगा .
  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में “https://pfms.nic.in/” को Open करे

ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे 4

  • अब और Know your Payments को चुने 
  • अब Bank: इस Option में आपको अपने Bank का नाम लिखना है। ध्यान रहे आपको अपने Bank का पूरा नाम नहीं लिखना है आपको बस 3 से 4 अक्षर ही लिखने है उसके बाद निचे आपके Bank का नाम दिखने लगेगा उसी में से आपको अपने Bank का नाम चुनना है।ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे 5
  • Enter Account Number: इस Option में आपको अपने Bank Account का Account Number लिखना है।
  • Enter Confirm Account Number: इस Option में भी आपको अपना Bank Account Number ही लिखना है।
  • Word Verification: Word Verification के ऊपर अगर आप देखेंगे तो वंहा एक Image में कुछ words लिखे होंगे आपको इन्ही Words को इस Option में लिखना है।
  • अब आपको Send OTP On Registered Mobile Number पर क्लिक करना है .
  • जिसके बाद अगर आपका Mobile Number आपके बैंक खाते से Link है तो आपके Mobile पर एक OTP आएगी ,जिसे आपको अगले वाले खाने में भरना है .फिर सर्च पर क्लिक कर देना है .
  • Search पर क्लिक करते है आपके Account से सम्बन्धित सारी डिटेल्स दिखने लग जायेगी .
  • यानि सर्च पर क्लिक करने के कुछ ही Seconds बाद अगर आपका Scholarship आया होगा तो वंहा दिखने लग जायेगा।
  • आप देखेंगे अगर आपके खाते में कोई पैसा क्रेडिट हुआ  है तो उसकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर सबसे निचे दिखाई देगी
  • आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते हैई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे-श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे 6

दोस्तों इस तरह से आप PFMS की वेबसाइट से ई श्रमिक का पैसा चेक कर सकते है .

 E Shram Card का Balance कैसे Check करे 
दोस्तों इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक होना जरुरी है ,तभी आप missed कॉल द्वारा अपना  E Shram Card का Balance  Check कर सकते है .इसके लिए बैंक का अपना एक tollfree नंबर होता है ,जिस पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से missed कॉल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है 
कुछ बैंक के टोल फ्री नंबर निम्नवत है

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया :-

ये बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है आप  इस नंबर का उपयोग करेंके आप अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते है 09223766666 .इस नंबर पर आपको बस missed कॉल करना है ,आपको पता चल जायेगा आपके खाते में श्रम कार्ड का पैसा आया है कि नही

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) :-

ये भारत का सबसे प्रसिद्ध बैंको में से एक है इन दोनों नंबर 18001802222 या 01202490000 पर आप मैसेज या मिस्स्कॉल करके अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया :-

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया को यूबीआई बैंक के नाम से भी जाना जाता है यूबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल पहल शुरू की है। इस बैंक के खाताधारक इस नंबर 09223008586 पर मिस्ड कॉल करके अपने बैंक खाता का बैलेंस या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। और SMS के द्वारा प्राप्त करने के लिए  “UBAL”लिखकर इस नंबर 09223008486 पर मैसेज भेजे। और बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए “UMNS” लिख कर इस  नंबर- 09223008486 मैसेज करे।

बैंक ऑफ़ इंडिया :-

यह बैंक भारत के प्रसिद्ध बैंक में से एक है इस बैंक का पुराना नंबर – 02233598548 है जिस पर आप अपने बैंक अकाउंट से सबंधित जानकारी प्राप्त करते थे लेकिन अब ये नंबर बदल दिया गया है। इसलिए आप इस नया नंबर 09015135135 पर मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इंडियन बैंक :-

इस बैंक के अगर आप खाताधारक है और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो इस नंबर 09289592895 पर आप मिस्ड कॉल करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक :-

यह एक निजी बैंक है और अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक करने के लिए आप इस नंबर 18002740110 पर मिस्ड कॉल दे सकते है उससे पहले आपको मोबाइल नंबर बैंक की शाखा में जाकर रजिस्टर करवाना होगा।

बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैंक बैलेंस कैसे चेक करे 

अगर आप यूपी से है तो आप जानते ही होंगे कि ग्रामीण एरिया के लोगो का सबसे जायदा खाता इसी बैंक में होता है ,अगर आपका भीं खाता इस बैंक में है और आपका मोबाइल नंबर इसी बैंक में जुड़ा है तो आप missed कॉल करके इसका भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है .इस बैंक का Tollfree  नंबर 0998 645 4440 इस पर missed कॉल करके कुछ देर इन्तजार करे ,आपके मोबाइल पर sms के माध्यम से आपको मिल जायेगा

दोस्तों इस तरह से आप चेक कर सकते है कि आपको श्रम कार्ड का पैसा मिला है कि नही .इसके आलावा और कोई भी तरीका नही है .आशा करता हु पोस्ट पसंद आई होगी ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद …..!

COMMENTS