मोबाइल फ़ोन का लॉक पासवर्ड कैसे हटाये
आज लगभग सभी के पास एक एंड्राइड फ़ोन है और सभी को कभी न कभी ऐसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है कि हम फ़ोन में पासवर्ड या लॉक पैटर्न लगाकर भूल जाते है ,हमारे लाख कोशिशो के बावजूद हमे अपना मोबाइल पासवर्ड याद नही आता ,ऐसे में बात आती है कि फ़ोन पासवर्ड को कैसे हटाये , फ़ोन को अनलॉक कैसे करे मोबाइल फ़ोन का लॉक पासवर्ड कैसे हटाये तो आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि How To Remove Phone Lock Password .
मोबाइल पासवर्ड हटाने का आसान तरीका
- अब चलिए जानते है कि lock को कैसे हटाये
- सबसे पहले मोबाइल को स्विच ऑफ कीजिये
- इसके बाद volume key +home key+power key को एक साथ दबाये रखते है जब तक कि मोबाइल पर फोन का logo न आ जाए
- अब आपको मोबाइल कुछ आप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको Factory Data Reset को सेलेक्ट करना है
- (सेलेक्ट करने के लिए volume key और ओके करने के लिए power key का use करते है )
- इसके बाद Rebot Now पर क्लिक करते है
- Rebot Now पर क्लिक करने के बाद आपका फ़ोन 1 से 2 मिनट में रिसेट हो जाएगा
- अब आप देखने आप का लॉक पैटर्न हट चूका है
- अब उसे दोबारा अपना Gmail से लॉग इन कर ले
अगर आपके मोबाइल में ये तरीका fallow नही करता है तो क्या करे
- इसके लिए आप Youtube पर जाकर अपने मोबाइल माडल नंबर के साथ Factory Data Reset टाइप करके सर्च करे
- कुछ इस तरह से लिखकर Redmi Note 4 Factory Data Reset सर्च करे
- आपके सामने आपके मोबाइल का पासवर्ड हटाने की कई सारी विडियो आ जायेगी ,आप किसी एक विडियो को fallow करके अपना मोबाइल को रिसेट करके पासवर्ड हटा सकते है
दोस्तों इस तरह से आप किसी भी मोबाइल का लॉक पैटर्न या पासवर्ड हटा सकते है ,आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी मोबाइल का लॉक पासवर्ड कैसे हटाए,मोबाइल फ़ोन का लॉक पासवर्ड कैसे हटाये कैसी लगी ,कमेंट करके बताये साथ ही अगर आपको कोई सवाल पूछना तो भी कमेंट कर सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद् .